ललितपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' एक दिवसीय दौरे पर ललितपुर पहुंचे. प्रेसवार्ता के दौरान कारागार राज्यमंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था व कैदियों को दी गई सुविधाओं के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि जो बंदियों का अधिकार है, वो उन्हें मिले. जेल की जितनी प्रमुख जगह है, उनकी सेंट्रल से ही मॉनिटरिंग रोजाना की जाती है. अधिकृत रूप से 30 दिन तक की जो वीडियोग्राफी है, उसे कलेक्ट करके रखना जरूरी है. इससे सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है.
ये भी पढे़ं: ललितपुर: 9 दिनों से लापता कर्मचारी का नहर में मिला शव, हत्या का आरोप
राज्यमंत्री ने बताया कि वीडियो के माध्यम से हो या जेल विभाग में कोई भी गलती हुई हो तो हमने अधीक्षकों तक को नौकरी से बर्खास्त किया है. हम अपने संकल्प पत्र के आधार पर चल रहे है.