ललितपुर: प्रदेश सरकार के शहरी एवं नियोजन मंत्री और ललितपुर जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव सत्ता के नशे में अपनी मर्यादा ही भूल गए. मुख्यमंत्री के निर्देशों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए प्रभारी मंत्री जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उनकी ही कुर्सी पर काबिज हो गए. इतना ही नहीं माननीय को इस बात का एहसास तक नहीं हुआ कि वह जिले के सबसे बड़े अधिकारी की कुर्सी पर बैठे हैं.
गिरीश चंद्र यादव ने तोड़ा प्रोटोकॉल
पूर्व में सीएम ने अधिकारियों, मंत्रियों और विधायकों के लिए आदेश जारी कर सरकारी प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने के निर्देश दिए थे, लेकिन ऐसा लगता है कुछ मंत्री सत्ता के नशे में मुख्यमंत्री के इस आदेश को भूल गए हैं. ललितपुर जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने सीएम के निर्देश को धता बताते हुए डीएम की कुर्सी पर विराजमान हो गए