ललितपुर: जिले में खनन माफिया की गुंडागर्दी धड़ल्ले से चल रही है. तालबेहट के गांव कडेसरा कलां में अवैध खनन को लेकर वन रक्षक के रोकने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, पुलिस ने वन रक्षक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है.
खनन माफिया की गुंडागर्दी खुलेआम चल रही है. ग्राम कडेसरा कलां में आरक्षित वन ब्लॉक में मिट्टी का खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी मनोज कुशवाहा और वनरक्षक मान सिंह ने आरोपी निक्की यादव को रोका. तभी निक्की ने वनरक्षक और सुरक्षा प्रहरी दोनों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.
बेरहम मां की हैवानियत, नवजात के साथ किया ऐसा कि जानकर आपकी रूह कांप जाएगी
वनरक्षक ने खनन माफिया निक्की के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. इस बात पर आरोपी ने मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं, ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी निक्की मौके से फरार हो गया. कोतवाली तालबेहट पुलिस ने वनरक्षक की लिखित शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप