ललितपुर: दावा है कि जिले में धर्मपरिवर्तन का काम जोरों पर चल रहा है. अभी हाल ही में सदर कोतवाली अंतर्गत बुड़वार ग्राम में एक महिला ने अपने ही पति पर जबरन ईसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है और बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि जिले में धर्मपरिवर्तन का काम जोरों पर जारी है.
- ललितपुर जिले में धर्मपरिवर्तन का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
- इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्य आक्रोशित हैं.
- सदस्यों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ललितपुर जिले में धर्मपरिवर्तन का काम जोरों पर है.
- उन्होंने कहा कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
- आरोप है कि ललितपुर के कई गांवों में ईसाई धर्म के लोगों द्वारा धर्मपरिवर्तन का काम किया जा रहा है.
कुछ लोगों ने ज्ञापन दिया है और उनका कहना है कि ईसाई मिशन के लोग लगातार लोगों पर दबाव बनाते हुए धर्मपरिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं. इस सम्बंध में एसडीएम और सीईओ सदर को जांच करने के आदेश कर दिए हैं. वैसे इस मामले में पहले प्रारंभिक जांच कराई है, उसमें कोई ऐसा तथ्य प्रकाश में नहीं आया है, लेकिन ज्ञापन दिया गया है तो इसकी जांच के आदेश दिए हैं. कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी.
मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी