ललितपुर: थाना बिरधा के पास एक गांव की चार दिन से लापता महिला का शव शनिवार को चैक डैम में उतराता मिला. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिरधा एवं रीछपुरा के बीच स्थित दूधिया नाले पर बने हुए चेक डैम में महिला का शव स्थानीय लोगों ने पानी में उतराता देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बिरधा पुलिस को दी. सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. घटनास्थल थाना नाराहट क्षेत्र होने पर इसकी सूचना थाना नाराहट पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर मौजूद आम लोगों की मदद से महिला के शव को पानी से बाहर निकाला. महिला का शव 3 से 4 दिन पुराना होने की वजह से वह सड़-गल गया था.
वहीं, बिरधा चौकी में लगभग 4 दिन पूर्व एक महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लापता महिला का शव होने की शंका जताते हुए पुलिस ने सतरबास निवासी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिवार से संपर्क कर सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे सतरवांस निवासी परिजनों ने महिला द्वारा पहनी गई साड़ी और जेवरात के आधार पर महिला की शिनाख्त अनीता उर्फ बबीता पत्नी विनोद कुशवाहा (22) रूप में की.
परिजनों के अनुसार बबीता उर्फ अनीता बीते लगभग 4 दिनों से घर से लापता थी. परिजन महिला की लगातार खोज कर रहे थे. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी. पुलिस ने मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बातया कि मृतक महिला की शिनाख्त हो गयी है. महिला की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उजागर होगा.
यह भी पढ़े-अब आगरा में यमुना ने बजाई खतरे की घंटी, 500 फीट पहुंचेगा जलस्तर!