ललितपुर: कोरोना संकट के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने के लिए शहर को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है.
शहर के सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर 1 में सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला और नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 के सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश द्विवेदी ने नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये जागरूक किया.
सभी लोगों से कहा गया कि कोई भी अनावश्यक रूप से अपने घरों के बाहर न निकले न ही अनावश्यक रूप से बाहर घूमें. साथ ही सभी से अपने अपने घरों में रहने की अपील की और कहा कि सभी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें.
साबुन और सेनेटाइजर से साफ करते रहें हाथ
राजीव शुक्ला ने कहा कि साबुन और सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें. अपने मुंह पर मास्क जरूर लगाएं. एक दूसरे से हाथ न मिलाएं, दिन भर अपने घरों में रहें. जुकाम, खांसी और सांस लेने में कोई दिक्कत हो तो तत्काल जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु जांच कराएं.
अपने घरों के आस-पास साफ सफाई रखें. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों से पूछताछ कर उन्हें घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने को कहा. सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर 1 के सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला और नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 के सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश द्विवेदी बाहर से आने वाले लोगों के ऊपर अपनी पैनी नजर रखे हुये हैं.
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरन्त अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को दें. साथ ही जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है और उन्हें जांच कराने के लिये भेजा जा रहा है.