ETV Bharat / state

ललितपुर में दोबारा खिला कमल: राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और रामरतन कुशवाहा ने जीत दर्ज की, बसपा दूसरे नंबर पर - mahroni and sadar seat

Lalitpur Assembly result 2022: ललितपुर की सदर सीट से महरौनी सीट पर भाजपा ने दोबारा जीत हासिल की है. रामरतन कुशवाहा और मनोहर लाल पंथ ने अपने विरोधियों को फिर से शिकस्त दे दी है.

etv bharat
ललितपुर में दोबारा खिला कमल
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 6:40 PM IST

ललितपुर: जनपद की विधानसभा सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा और महरौनी विधानसभा सीट से मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने जीत दर्ज की है. दोनों नेताओं लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. रामरतन कुशवाहा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा के गुड्डू राजा को हराया है. वहीं, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत पाई है.

ललितपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा को 176307 कुल वोट मिले. उन्होंने बसपा के चंद्र भूषण सिंह बुंन्देला को हराया. बुंन्देला को 69172 कुल वोट मिले. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के रमेश कुमार कुशवाहा को कुल 68338 वोट मिले. कांग्रेस के बलवंत सिंह लोधी को कुल 3910 वोट हासिल हुए.

महरौनी विधानसभा सीट से भाजपा के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने 184396 वोट हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की. यहां पर बहुजन समाज पार्टी के किरण रमेश खटीक 74135 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. जबकि, समाजवादी पार्टी के राम विलास रजक 58069 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से रिकॉर्ड मतों से विजयी


बता दें कि साल 2017 के चुनाव में भाजपा के रामरतन कुशवाहा ने सदर सीट पर सपा की ज्योति सिंह लोधी को हराया था. जबकि, महरौनी सीट पर भाजपा के मनोहर लाल पंथ ने बसपा के फेरनलाल लाल को शिकस्त दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ललितपुर: जनपद की विधानसभा सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा और महरौनी विधानसभा सीट से मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने जीत दर्ज की है. दोनों नेताओं लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. रामरतन कुशवाहा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा के गुड्डू राजा को हराया है. वहीं, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत पाई है.

ललितपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा को 176307 कुल वोट मिले. उन्होंने बसपा के चंद्र भूषण सिंह बुंन्देला को हराया. बुंन्देला को 69172 कुल वोट मिले. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के रमेश कुमार कुशवाहा को कुल 68338 वोट मिले. कांग्रेस के बलवंत सिंह लोधी को कुल 3910 वोट हासिल हुए.

महरौनी विधानसभा सीट से भाजपा के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने 184396 वोट हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की. यहां पर बहुजन समाज पार्टी के किरण रमेश खटीक 74135 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. जबकि, समाजवादी पार्टी के राम विलास रजक 58069 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से रिकॉर्ड मतों से विजयी


बता दें कि साल 2017 के चुनाव में भाजपा के रामरतन कुशवाहा ने सदर सीट पर सपा की ज्योति सिंह लोधी को हराया था. जबकि, महरौनी सीट पर भाजपा के मनोहर लाल पंथ ने बसपा के फेरनलाल लाल को शिकस्त दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.