ETV Bharat / state

रुपये दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हुई कंपनी, राज्यमंत्री का किया घेराव - lure of doubling the money

ललितपुर में किसान एग्रो ट्रेड को-ऑपरेटिव नाम की कम्पनी निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. कंपनी ने निवशकों को पैसे दोगुने करने का लालच दिया था. पीड़ितों ने गुरुवार को आरोपियों पर कार्रवाई के लिए राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ से मांग की है.

Etv Bharat
पैसे दोगुना करने का लालच
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:24 AM IST

ललितपुरः जिले में कोतवाली महरौनी क्षेत्र में निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. किसान एग्रो ट्रेड को-ऑपरेटिव के नाम की एक कंपनी निवेशकों को पैसे दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को राज्यमंत्री ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया.

जानकारी के अनुसार, ललितपुर में करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार हुए चिटफंड पीड़ित अभियुक्तों पर कार्रवाई के लिए भटक रहे हैं. शुक्रवार को राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के महरौनी में होने की सूचना पर बड़ी संख्या में चिटफंड कंपनी से धोखा खाए लोगों ने राज्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. इस पर राज्यमंत्री ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया.

गौरतलब है कि बीते महीने चिटफंड किसान एग्रो टेक सोसायटी के नाम से महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम दरौना निवासी श्याम जी सेंगर और उसके सहयोगी धोखाधड़ी कर जनता के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ितों ने 5 अक्टूबर को कोतवाली महरौनी में केस दर्ज कराया. लेकिन, इस मामले अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ितों को जैसे ही नगर में राज्यमंत्री के आने की सूचना प्राप्त हुई. सभी एकत्रित होकर राज्यमंत्री का घेराव करने पहुंच गए. पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर राज्यमंत्री ने जल्द ही अभियुक्तों की गिरपतारी का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कहा कि मुकदमा में वांछित अभियुक्त श्याम सेंगर के बड़े भाई आशुतोष सेंगर को महरौनी मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.

ये है मामलाः पीड़ितों का आरोप है कि कोतवाली महरौनी के ग्राम दरोना तथा महरौनी कस्बे के कुछ लोगों ने किसान एग्रोटेक कॉरपोरेटिव सोसाइटी बनाई. उन्होंने पूरे क्षेत्र में प्रचार किया कि जनता उनकी संस्था से जुड़े. यह उन्हें बैंक से दोगुना ब्याज देगी. इसके बाद करीब 300 से 400 लोगों ने अपनी दैनिक तथा मासिक किस्त बनाकर इनके पास पैसे जमा करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने लोगों को फर्जी रसीद बनाकर भी दिए. वहीं, कुछ लोगों को अपने खाते से चेक भी दिया. चेक बाउंस होने के बाद लोगों को धोखाधड़ी की आशंका उत्पन्न हुई. सभी लोगों ने अपना-अपना रुपया वापस मांगा. जिस पर आरोपियों ने अपने खाते से सबको चेक बांट दिये, जिसमें कोई धनराशि नहीं थी.

इन पर हुआ मुकदमा दर्जः मामले का खुलासा होने के बाद श्यामजी सेंगर एवं चंद्रभान सिंह सेंगर, आशुतोष सिंह सेंगर, रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, मुकेश सेन, गोलू चौहान, नीलेश जैन, सतेंद्र सिंह 28 सितंबर से लापता चल रहे है. इन पर महरौनी कोतवाली में धारा विभिन्न धाराओं केस दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

ललितपुरः जिले में कोतवाली महरौनी क्षेत्र में निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. किसान एग्रो ट्रेड को-ऑपरेटिव के नाम की एक कंपनी निवेशकों को पैसे दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को राज्यमंत्री ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया.

जानकारी के अनुसार, ललितपुर में करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार हुए चिटफंड पीड़ित अभियुक्तों पर कार्रवाई के लिए भटक रहे हैं. शुक्रवार को राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के महरौनी में होने की सूचना पर बड़ी संख्या में चिटफंड कंपनी से धोखा खाए लोगों ने राज्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. इस पर राज्यमंत्री ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया.

गौरतलब है कि बीते महीने चिटफंड किसान एग्रो टेक सोसायटी के नाम से महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम दरौना निवासी श्याम जी सेंगर और उसके सहयोगी धोखाधड़ी कर जनता के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ितों ने 5 अक्टूबर को कोतवाली महरौनी में केस दर्ज कराया. लेकिन, इस मामले अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ितों को जैसे ही नगर में राज्यमंत्री के आने की सूचना प्राप्त हुई. सभी एकत्रित होकर राज्यमंत्री का घेराव करने पहुंच गए. पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर राज्यमंत्री ने जल्द ही अभियुक्तों की गिरपतारी का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कहा कि मुकदमा में वांछित अभियुक्त श्याम सेंगर के बड़े भाई आशुतोष सेंगर को महरौनी मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.

ये है मामलाः पीड़ितों का आरोप है कि कोतवाली महरौनी के ग्राम दरोना तथा महरौनी कस्बे के कुछ लोगों ने किसान एग्रोटेक कॉरपोरेटिव सोसाइटी बनाई. उन्होंने पूरे क्षेत्र में प्रचार किया कि जनता उनकी संस्था से जुड़े. यह उन्हें बैंक से दोगुना ब्याज देगी. इसके बाद करीब 300 से 400 लोगों ने अपनी दैनिक तथा मासिक किस्त बनाकर इनके पास पैसे जमा करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने लोगों को फर्जी रसीद बनाकर भी दिए. वहीं, कुछ लोगों को अपने खाते से चेक भी दिया. चेक बाउंस होने के बाद लोगों को धोखाधड़ी की आशंका उत्पन्न हुई. सभी लोगों ने अपना-अपना रुपया वापस मांगा. जिस पर आरोपियों ने अपने खाते से सबको चेक बांट दिये, जिसमें कोई धनराशि नहीं थी.

इन पर हुआ मुकदमा दर्जः मामले का खुलासा होने के बाद श्यामजी सेंगर एवं चंद्रभान सिंह सेंगर, आशुतोष सिंह सेंगर, रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, मुकेश सेन, गोलू चौहान, नीलेश जैन, सतेंद्र सिंह 28 सितंबर से लापता चल रहे है. इन पर महरौनी कोतवाली में धारा विभिन्न धाराओं केस दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.