ललितपुर: जिले के किसानों ने सिंचाई विभाग के जिलेदार शहजाद अली पर बांध के भराव क्षेत्र में पट्टा देने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. वहीं एक किसान ने पट्टे के लिए जिलेदार को 10 हज़ार रुपये रिश्वत देते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा है कि यह एक गंभीर अपराध है और इसमें एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
किसानों ने लगाया आरोप
ग्राम कलौथरा के किसानों ने सिंचाई विभाग के जिलेदार शहजाद अली पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, जिलेदार ने जमीन का पट्टे करने के नाम पर पैसे तो ले लिए हैं, लेकिन अब तक उन्हें पट्टा नहीं मिला है और जिसको पट्टे मिले भी उन्हें फर्जी तरह से पट्टे दिए गए है. वहीं एक किसान ने जिलेदार का रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में सिंचाई विभाग के जिलेदार शहजाद अली रिश्वत लेते नजर आ रहा है.
पट्टा कराने के नाम पर ली रिश्वत
एक पीड़ित किसान के मुताबिक, उसके दो पट्टे रिन्यू होने थे और एक नया पट्टा होना था. जिसके बाद हमने 15 हजार रुपए जिलेदार शहजाद अली को दिए थे. पट्टे आज तक नहीं हुए और पैसे वापस मांगने पर आरोपी जिलेदार ने कहा कि, हम एक सरकारी आदमी है तुम्हें फंसा देंगे और जेल भेज देंगे. वहीं दूसरे किसान ने आरोप लगाया कि, आरोपी जिलेदार ने उससे और उसके दो बेटों से 5-5 हजार रुपये की रिश्वत ली है.
इसे भी पढ़ें- ललितपुर में पुलिस ने की छापेमारी, 12 लोग गिरफ्तार
यह एक गंभीर अपराध है, इसकी जानकारी कराई जाएगी. वीडियो क्लिप मिल जाएगी तो इनके विरुद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेंगे.
योगेश कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी