ललितपुर: कोरोना संकट में अब ललितपुर नगरवासियों को बैंक और पोस्ट ऑफिस जाकर बेवजह लाइन में लगने व भीड़ में एकत्रित होने की जरूरत नहीं है. डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए सभी बैंक व डाक उपभोक्ताओं को घर बैठे कैश उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की है. ललितपुर नगर पालिका परिषद ने विशेष वाहन मुहैया कराए हैं, जिसके प्रयोग से शहर के सभी वार्ड में कैश निकालने की सुविधा मिलेगी.
इस विशेष वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लॉकडाउन के दौरान आपातकाल की स्थिति में ललितपुर नगरवासियों की सुविधा और स्वास्थ्य हित के लिए घर पर ही नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. डाक विभाग के सहयोग से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के थीम पर आधारित ई-रिक्शा का शुभारंभ किया गया है. यह ई-रिक्शा शहर के सभी वार्ड में जाकर लोगों को घर पर ही नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराएगा.
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही लाभार्थी का आधार भी बैंक खाते में लिंक होना चाहिए. वहीं इस सुविधा के जरिए लाभार्थी अपने खाते से अधिकतम 5,000 रुपये तक ही निकाल सकता है.