ललितपुर: जिले में महरौनी कोतवाली अंतर्गत खिंतवास चौकी के अण्डेला ग्राम में पति-पत्नी और बच्चे बस से उतरकर गांव की तरफ जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में पति-पत्नी का झगड़ा हुआ और पत्नी ने पति को धक्का दे दिया. इससे पति सिर के बल गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- मामला महरौनी कोतवाली अंतर्गत खिंतवास चौकी के अण्डेला ग्राम का है.
- यहां के निवासी देव सिंह और उसकी पत्नी का आपसी विवाद चल रहा था.
- शुक्रवार को दोनों अपने बच्चों के साथ ग्राम अण्डेला गए थे.
- यहां बस से उतरकर दोनों अपने घर की तरफ जा रहे थे.
- घर जाते समय रास्ते में दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ.
- पत्नी ने पति को बीच सड़क पर जोर से धक्का मार दिया.
- पति सिर के बल गिरा और मौके पर ही पति की मौत हो गई.
- आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
- सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- ललितपुर: बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सदमे से आहत पिता ने दी जान
खिंतवास चौकी अंतर्गत एक पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ जा रहे थे और पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उनके बीच मारपीट हुई और पत्नी ने पति को सड़क में धक्का दे दिया, जिसके चलते पति के सिर में चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक