ललितपुर: अवैध संबंधों के शक में एक पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. घटना सदर कोतवाली की है. महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
पीड़िता की सास ने बताया कि बेटे ने आग लगा दी. बहू से कह रहा था कि तुम किसी को रखे थी. दोनों में झगड़ा हो गया. हम सब लोग खेत में दवाई छिड़कने गए थे.
- प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर जला दिया.
- पति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल अवैध संबंध के शक में डाला.
- पीड़िता बुरी तरह झुलस गई.
- परिजनों ने पीड़िता को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
- पीड़िता का कहना है कि पति ने जलाया है.
एक महिला आग से झुलसी हुई अस्पताल में आई थी. लगभग 70 प्रतिशत जली थी. उसकी कंडीशन काफी गंभीर है. इलाज चल रहा है.
रिजवान, डॉक्टर, जिला अस्पताल