ललितपुर: जनपद में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विद्यालय के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन विद्यालय भवन के ऊपर गिर गई. घटना विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत धबा उच्च प्राथमिक विद्यालय (gram panchayat dhaba upper primary school) की है. सुबह से ही रिमझिम बरसात हो रही थी. करीब सुबह 10:30 बजे के लगभग विद्यालय चल रहा था कि अचानक भवन के ऊपर हाईटेंशन लाइन का एक तार गिरा, जिससे कई बच्चों को और रसोइयों को जोरदार झटका लगा. विद्यालय पर तार गिरते ही चिंगारियां छूटने लगीं. गनीमत यह रही कि उस समय कोई भी छात्र बाहर नहीं था.
प्रधानाध्यापक के अनुसार जैसे ही भवन के ऊपर तार गिरा छात्र-छात्राओं सहित सभी रसोइयों और अध्यापकों को जोर की झनझनाहट हुई. प्रधानाध्यापक ने घबराकर आपात नंबर पर इसकी सूचना दी. लेकिन, विद्युत विभाग के कर्मचारियों के फोन नहीं उठाने पर तार में 10 मिनट तक हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित होता रहा. उन्होंने कहा कि लाइन हटवाने के लिए दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई. लेकिन, विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. विद्यालय परिसर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन छात्र-छात्राओं सहित संपूर्ण गांव के लिए टेंशन बनी हुई है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से यह हाईटेंशन लाइन हटवाने की मांग की है.
इन विद्यालयों पर हाईटेंशन लाइन का खतरा
प्राथमिक विद्यालय हंसरा, सकरा, खुटगुआं, जमुनिया खेरा, लड़ारी, गदनपुर, परसाई और उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरा तिसगना, धवा, पिपरट, अर्जुन खिरिया पर खतरा मंडरा रहा है. खंड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश रावत ने बताया कि विभाग को पत्राचार किया. जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- ललितपुर में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, सीएम योगी ने जताया शोक