ललितपुर : लॉकडाउन के बाद से मजदूरों का महानगरों से बुंदेलखंड की ओर पैदल वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इन मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था और उनके रुकने और स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था भी की गई है.
पूरे विश्व में कोरोना वायरस जैसी महामारी से हाहाकार मचा हुआ है और कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए पूरे भारत देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. महानगरों से लौटने वाले मजदूरों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज में पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.
मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टरों की टीम भी लगी हुई है. राजकीय इंटर कालेज में मजदूरों के लिए कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. उनके खाने पीने का प्रबंध जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थान के द्वारा की जा रही है.
जिले में जो भी बाहर से आ रहे हैं उनको राजकीय बलिका इंटर कालेज में रखा जा रहा है. वहाँ लंच पैकेट वितरण की व्यवस्था है और कुछ व्यक्तिगत संस्थान भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. मजदूरों की यहा चेकिंग की जाती है और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.लव कुश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी