ललितपुरः तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव भादौना में सोमवार को रसोईं गैस का सिलेंडर फटने से दो घर जलकर राख हो गए. कड़ी मशक्क के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तालबेहट तहसीलदार कृष्ण कुमार ने लेखपाल दीनदयाल को आग से हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए.
भादौना निवासी हरनाम राजपूत अपने खेत पर था और उसकी पत्नी मकान में थी. तभी अचानक मकान के दूसरे कमरे में रखा गैस सिलेंडर फट गया. इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. वहीं घर में मौजूद पत्नी बाल-बाल बच गई.
सिलेंडर से लगी आग से कमरे के पहली मंजिल में रखा लकड़ी का सामान और कमरे में रखा लगभग 10 क्विंटल खाद्यान्न जल कर राख हो गया. वहीं इस आग चपेट में आने से पड़ोसी लक्ष्मण राजपूत का भी घर जल गया. वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची थी तब तक में ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.