ललितपुर: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. साथ ही कोरोना बीमारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू करने के साथ-साथ सभी जिलों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. वहीं किसी भी व्यक्ति के जिले से बाहर जाने और आने पर भी पूर्णतः प्रतिबंध है. इसके वाबजूद भी जिले में एम्बुलेंस चालकों के द्वारा लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते हुए व्यक्तियों से हज़ारों रुपए लेकर एक जनपद से दूसरे जनपद तक ले जाया जा रहा है.
मरीज को ले आने-जाने की मिली थी परमिशन
जिले में राजेश साहू नाम के प्राइवेट एम्बुलेंस मालिक को एक मरीज को इलाज कराने को ले जाने की अनुमित प्रशासन ने दी थी, लेकिन एम्बुलेंस चालक और मालिक मिलीभगत करके परमिशन का गलत प्रयोग करके लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में ढोने का काम रहा था. वहीं जब इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तो तत्काल इस मामले की जांच की गई. जिसमे मामला सही पाया गया.
चालक और एम्बुलेंस मालिक पर FIR दर्ज
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरोना संकट में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप के एम्बुलेंस के मालिक पर एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 17 की मौत
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक एम्बुलेंस मालिक को एक मरीज़ के लिए ट्रेवल कराने के लिए परमिशन प्रशासन द्वारा दी गई थी.