ललितपुर: जनपद के कोतवाली तालबेहट अंतर्गत तरगुवां के मजरा बगुलया में दो भाइयों में आपसी विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी, जिस कारण एक ही परिवार के 5 लोग घायल, जिसमें तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ललितपुर कोतवाली तालबेहट अंतर्गत तरगुवां के मजरा बगुलया में खेत में पानी डालने को लेकर दो सगे भाइयों में आपसी विवाद हो गया है. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी, जिसके बाद मौके पर ही चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों सगे भाई समेत 5 लोग घायल हुए है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि तीन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं, कोतवाली प्रभारी तालबेहट ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चलाने की बात सामने आई है. इस घटना में दोनों परिवारों में 5 लोग घायल हुए है, तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गंगा बैराज से बिठूर तक केडीए 153 हेक्टेयर भूमि पर बसाएगा न्यू कानपुर सिटी, आइए जानते हैं कैसे