ललितपुर: जिले में 13 दिसंबर के दिन थाना बार के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूट की घटना घटी. कर्मचारी ने पुलिस से बताया था कि वह पेट्रोल पंप मालिक के पैसे जमा करने के लिए बैंक जा रहा था. उसी समय गांव धमना के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने उसकी आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर 4 लाख रुपए से भरा थैला छीनकर भाग गए थे.
पुलिस अधीक्षक ने किया लूट खुलासा
कर्मचारी के शिकायत पर पुलिस ने गहनता से छानबीन की और शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक के पैसे पर कर्मचारी की नीयत खराब हो गई थी और पैसे हड़पने के लिए कर्मचारी ने एक झूठी कहानी रची थी.
कर्मचारी ने ही खुद रचा था लूट ड्रामा
पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि 13 दिसंबर को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके साथ लूटपाट हुई है. उसकी आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने उससे पैसा छीन लिया. शिकायतकर्ता बृजलाल रैकवार बरौदाडांग का रहने वाला है. इसके मन में बेईमानी आ गई. इसके पास से 2 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. ये रकम पेट्रोल पंप मालिक की थी. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: सीतापुर में 400 पर FIR दर्ज, 10 गिरफ्तार