ETV Bharat / state

ललितपुर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, तैयार फसल को नुकसान - जिलाधिकारी आलोक कुमार

ललितपुर में तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने जिला प्रशासन से फसलों के नुकसान का मुआवजा मांगा है.

ललितपुर में तेज बारिश
ललितपुर में तेज बारिश
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:34 AM IST

ललितपुर में गिरे ओले

ललितपुरः जिले में शुक्रवार शाम हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई. खेतों में कटाई के लिये तैयार फसलों को काफी नुकसान हुआ. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ही शुक्रवार को तेज गरज और हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं, जिले के धौरीसागर, सकरा, कुर्रट समेत कई गांवों में ओले भी गिरे. इससे गेंहू की फसल को काफी नुकसान हुआ. बारिश से गेंहू की तैयार फसल की बालियां टूटकर गिर गयीं. खेतों में कटी पड़ी मटर और चने की फसल को भी नुकसान हुआ.

किसानों के अनुसार, शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश फसलों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होगी. खासतौर पर जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां किसानों को काफी नुकसान हुआ है. उनकी फसलें बुरी तरह चौपट हो गई हैं. बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल टूटकर खेतों में बिछ गईं. वहीं, खेतों में कटी पड़ी फसलें भी भीग गईं.

किसानों ने जिला प्रशासन को विकास खंड वार गांव देवरान, इमलिया, हीरापुर, हनपुरा, बस्त्रावन, खजरा, कारीटोरन, बरखिरिया सहित दर्जनों गांवों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी. किसानों का कहना है कि शुक्रवार रात के समय भी बारिश हुई थी. अगर इसी तरह बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है, तो किसानों की समस्या काफी बढ़ सकती है. उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो सकती हैं. किसानों ने प्रशासन से ओलावृष्टि से हुए फसलों को हुए नुकसान की जांच कराकर, मुआवजा देने की मांग की. वहीं, ललितपुर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जनपद में समस्त उपजिलाधिकारीयों को निर्देश दिया है कि नुकसान फसल का आंकलन किया जाए, जिससे किसानों के नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश के 65 जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी, एलो अलर्ट जारी

ललितपुर में गिरे ओले

ललितपुरः जिले में शुक्रवार शाम हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई. खेतों में कटाई के लिये तैयार फसलों को काफी नुकसान हुआ. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ही शुक्रवार को तेज गरज और हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं, जिले के धौरीसागर, सकरा, कुर्रट समेत कई गांवों में ओले भी गिरे. इससे गेंहू की फसल को काफी नुकसान हुआ. बारिश से गेंहू की तैयार फसल की बालियां टूटकर गिर गयीं. खेतों में कटी पड़ी मटर और चने की फसल को भी नुकसान हुआ.

किसानों के अनुसार, शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश फसलों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होगी. खासतौर पर जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां किसानों को काफी नुकसान हुआ है. उनकी फसलें बुरी तरह चौपट हो गई हैं. बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल टूटकर खेतों में बिछ गईं. वहीं, खेतों में कटी पड़ी फसलें भी भीग गईं.

किसानों ने जिला प्रशासन को विकास खंड वार गांव देवरान, इमलिया, हीरापुर, हनपुरा, बस्त्रावन, खजरा, कारीटोरन, बरखिरिया सहित दर्जनों गांवों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी. किसानों का कहना है कि शुक्रवार रात के समय भी बारिश हुई थी. अगर इसी तरह बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है, तो किसानों की समस्या काफी बढ़ सकती है. उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो सकती हैं. किसानों ने प्रशासन से ओलावृष्टि से हुए फसलों को हुए नुकसान की जांच कराकर, मुआवजा देने की मांग की. वहीं, ललितपुर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जनपद में समस्त उपजिलाधिकारीयों को निर्देश दिया है कि नुकसान फसल का आंकलन किया जाए, जिससे किसानों के नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश के 65 जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी, एलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.