ETV Bharat / state

ललितपुरः कोरोना संकट में जिला जज ने भी बढ़ाया हाथ, ग्रामीणों को किया जागरूक - न्यायाधीश

ललितपुर जिले में समाजसेवी संस्थाओं के बाद अब जिला न्यायाधीश भी कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आए हैं. शनिवार को उन्होंने कई अधिकारियों के साथ ग्राम राजघाट और कालापहाड़ क्षेत्र में राशन के साथ मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.

district judge
जिला जज मदनलाल निगम
author img

By

Published : May 3, 2020, 9:53 AM IST

ललितपुरः कोरोना संकट में न्यायाधीश मदनलाल निगम की कार्यप्रणाली नजीर बनकर उभरी है. कोरोना महामारी के दौरान वह गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और राशन भी वितरित कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. जिला जज के इस कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है.

देशव्यापी लॉकडाउन होने की वजह से गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों में पेट भरने का संकट सामने आ गया है. इसको देखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश मदनलाल निगम ने शनिवार को जिला मुख्यालय के समीप राजघाट और कालापहाड़ गांव पहुंचे.

यहां पर उन्होंने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की और कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान अपर सत्र न्यायधीश निर्भय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद उपाध्याय सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

ललितपुरः कोरोना संकट में न्यायाधीश मदनलाल निगम की कार्यप्रणाली नजीर बनकर उभरी है. कोरोना महामारी के दौरान वह गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और राशन भी वितरित कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. जिला जज के इस कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है.

देशव्यापी लॉकडाउन होने की वजह से गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों में पेट भरने का संकट सामने आ गया है. इसको देखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश मदनलाल निगम ने शनिवार को जिला मुख्यालय के समीप राजघाट और कालापहाड़ गांव पहुंचे.

यहां पर उन्होंने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की और कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान अपर सत्र न्यायधीश निर्भय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद उपाध्याय सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.