ETV Bharat / state

ललितपुर में बरामद हुआ युवती का फंदे से लटकता शव - murder in lalitpur

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवती के पास से बरामद हुए शव में उसने पड़ोस की दो महिलाओं को इसका जिम्मेदार बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फंदे से लटकता शव
फंदे से लटकता शव
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:05 PM IST

ललितपुर: मड़ावरा थाना क्षेत्र के साढूमल गांव में एक युवती का शव बरामद हुआ है. देर रात अज्ञात कारणों के चलते 19 वर्षीय युवती ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुदामा अहिरवार की 19 वर्षीय पुत्री तुलसा ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक युवती के भाई ने घटना की जानकारी मड़ावरा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कृष्णवीर सिंह और क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचन्द्र ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि पंचनामा के दौरान युवती के कपड़ों से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया. इसमें मृतक युवती ने उसके पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. युवती के खुदकुशी करने और महिलाओं के नाम का सुसाइड नोट बरामद होने से गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचंद ने फोन पर बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ललितपुर: मड़ावरा थाना क्षेत्र के साढूमल गांव में एक युवती का शव बरामद हुआ है. देर रात अज्ञात कारणों के चलते 19 वर्षीय युवती ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुदामा अहिरवार की 19 वर्षीय पुत्री तुलसा ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक युवती के भाई ने घटना की जानकारी मड़ावरा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कृष्णवीर सिंह और क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचन्द्र ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि पंचनामा के दौरान युवती के कपड़ों से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया. इसमें मृतक युवती ने उसके पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. युवती के खुदकुशी करने और महिलाओं के नाम का सुसाइड नोट बरामद होने से गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचंद ने फोन पर बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.