ETV Bharat / state

प्रेमिका की डोली उठते ही प्रेमी ने दे दी जान, जानिए क्यों - ललितपुर में युवक ने की आत्महत्या

ललितपुर में एक प्रेमी ने अपनी जान दे दी. वह अपने ही पड़ोस की लड़की से प्यार करता था. लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी. इससे दुखी होकर उसने जान दे दी.

ललितपुर
ललितपुर
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 8:45 AM IST

ललितपुर: जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका की डोली उठने के बाद अपनी जान दे दी. घटना थाना जाखलौन क्षेत्र की है. थाना जाखलौन क्षेत्र निवासी लड़के की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन शनिवार शाम को जिला अस्पताल लेकर आए. यहां चिकित्सकों ने परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि लड़के का प्रेम प्रसंग अपने ही पड़ोस की एक लड़की से दो वर्ष से चल रहा था. प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की सहित लड़के के परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों को काफी रोका. लेकिन, लड़का शादी करने की जिद पर अड़ा था. यह देखते हुए लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी. वहीं, लड़के को उसके परिजनों ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद अंतर्गत एक गांव में उसकी बहन के घर भेज दिया था. इसके बाद लड़की के घर में शादी का कार्यक्रम शुरू हो गया.

23 जून को लड़की की बारात आई और शनिवार सुबह लड़की की डोली उठी. वह विदा होकर अपने ससुराल चली गई. इधर, टीकमगढ़ के एक गांव में बहन के घर मौजूद लड़के ने शनिवार दोपहर को कुछ खा लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. लड़के की बहन व जीजा उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने लड़के की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. इस बीच लड़के के माता-पिता और अन्य परिजन भी टीकमगढ़ पहुंच गए. यहां से लड़के को लेकर ललितपुर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने लड़के के शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक जाखलौन राजा दिनेश सिंह ने बताया कि प्रेमिका की शादी होने पर युवक के जान देने की जानकारी मिली है. इस संबंध में अभी मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बुआ ने ही प्रेमी के साथ मिलकर किया था बच्चे का अपहरण, ढाई साल बाद गिरफ्तार

ललितपुर: जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका की डोली उठने के बाद अपनी जान दे दी. घटना थाना जाखलौन क्षेत्र की है. थाना जाखलौन क्षेत्र निवासी लड़के की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन शनिवार शाम को जिला अस्पताल लेकर आए. यहां चिकित्सकों ने परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि लड़के का प्रेम प्रसंग अपने ही पड़ोस की एक लड़की से दो वर्ष से चल रहा था. प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की सहित लड़के के परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों को काफी रोका. लेकिन, लड़का शादी करने की जिद पर अड़ा था. यह देखते हुए लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी. वहीं, लड़के को उसके परिजनों ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद अंतर्गत एक गांव में उसकी बहन के घर भेज दिया था. इसके बाद लड़की के घर में शादी का कार्यक्रम शुरू हो गया.

23 जून को लड़की की बारात आई और शनिवार सुबह लड़की की डोली उठी. वह विदा होकर अपने ससुराल चली गई. इधर, टीकमगढ़ के एक गांव में बहन के घर मौजूद लड़के ने शनिवार दोपहर को कुछ खा लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. लड़के की बहन व जीजा उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने लड़के की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. इस बीच लड़के के माता-पिता और अन्य परिजन भी टीकमगढ़ पहुंच गए. यहां से लड़के को लेकर ललितपुर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने लड़के के शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक जाखलौन राजा दिनेश सिंह ने बताया कि प्रेमिका की शादी होने पर युवक के जान देने की जानकारी मिली है. इस संबंध में अभी मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बुआ ने ही प्रेमी के साथ मिलकर किया था बच्चे का अपहरण, ढाई साल बाद गिरफ्तार

Last Updated : Jun 25, 2023, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.