ललितपुर: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए ललितपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर का है. यहां बुधवार की रात जखौरा थाना क्षेत्र के गांव सिरौन निवासी कमल सिंह को उसके दोस्त बडे राजा और पंचराम कुशवाहा ने पार्टी के बहाने ललितपुर के नेहरू नगर में बुलाया था. यहां पार्टी में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कमल सिंह को घायल कर दिया गया था. इसके बाद धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. गुरुवार को उनका शव नेहरू नगर से बरामद कर परिजनों की तहरीर पर उनके ही दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी.
एसपी मो. मुस्ताक ने बताया कि नेहरू नगर के एक मकान में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया था. इस मामले में शव की पहचान जखौरा थाना क्षेत्र के गांव सिरौन निवासी कमल सिंह के रूप में हुई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर उनके ही दोस्त बड़े राजा और पंचराम कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस दोनों ही बदमाशों से बिरधा पुलिस चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई. पुलिस पर फायरिंग कर दोनों आरोपी भाग रहे थे. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए ललितपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों ही बदमाशों का इलाज किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से मृतक की बाइक, 2 तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
यह भी पढे़ं-झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद एक गिरफ्तार