ETV Bharat / state

ललितपुर में नाबालिग बेटी से पिता ने एक महीने में कई बार किया रेप, मुकदमा दर्ज - ललितपुर की खबरें

ललितपुर से पिता पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. पिता ने अपनी ही बेटी के साथ रेप किया और फरार हो गया. मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 6:47 AM IST

ललितपुरः ललितपुर में पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ एक माह में कई बार रेप किया. साथ ही किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी. पीड़िता ने इंदौर में मजदूरी कर रही मां को फोन पर इसकी सूचना दी. इसके बाद मंगलवार को मां ललितपुर पहुंची और पुत्री को लेकर चौकी पहुंची. यहां उसने अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पीड़िता के मुताबिक मां एक महीने पहले इंदौर मजदूरी करने के लिए गई हुई थी. और वह अपने घर पर पिता (52) के लिए खाना बनाने के लिए रुकी हुई थी. आरोप लगाया कि मां के जाने के बाद पिता ने मार पीटकर उसके साथ जबरन रेप किया. महीने में पिता ने कई बार उसके साथ रेप किया. पिता किसी को कुछ भी बताने पर जान से मार देने की धमकी देता था.


किशोरी ने तीन दिन पहले अपनी मां को फोन कर कहा कि पिता उसके साथ गलत कर रहा है. विरोध करने पर मारपीट करते हुए जाने से मारने की धमकी देता है. बेटी की पीड़ा सुनकर मां दो दिन पहले ललितपुर पहुंची. मंगलवार को पीड़िता ने चौकी में पिता के खिलाफ तहरीर दी. कोई सुनवाई नहीं हुई. देर रात पुलिस अफसरों को जब इसकी जानकारी हुई तो क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि पीड़िता ने अपने पिता पर रेप के आरोप लगाये है. उसकी जांच की जा रही है और एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

ललितपुरः ललितपुर में पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ एक माह में कई बार रेप किया. साथ ही किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी. पीड़िता ने इंदौर में मजदूरी कर रही मां को फोन पर इसकी सूचना दी. इसके बाद मंगलवार को मां ललितपुर पहुंची और पुत्री को लेकर चौकी पहुंची. यहां उसने अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पीड़िता के मुताबिक मां एक महीने पहले इंदौर मजदूरी करने के लिए गई हुई थी. और वह अपने घर पर पिता (52) के लिए खाना बनाने के लिए रुकी हुई थी. आरोप लगाया कि मां के जाने के बाद पिता ने मार पीटकर उसके साथ जबरन रेप किया. महीने में पिता ने कई बार उसके साथ रेप किया. पिता किसी को कुछ भी बताने पर जान से मार देने की धमकी देता था.


किशोरी ने तीन दिन पहले अपनी मां को फोन कर कहा कि पिता उसके साथ गलत कर रहा है. विरोध करने पर मारपीट करते हुए जाने से मारने की धमकी देता है. बेटी की पीड़ा सुनकर मां दो दिन पहले ललितपुर पहुंची. मंगलवार को पीड़िता ने चौकी में पिता के खिलाफ तहरीर दी. कोई सुनवाई नहीं हुई. देर रात पुलिस अफसरों को जब इसकी जानकारी हुई तो क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि पीड़िता ने अपने पिता पर रेप के आरोप लगाये है. उसकी जांच की जा रही है और एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः यात्रियों को राहत : सर्दी में एसी बसों में 10 फीसद किराये में मिलेगी छूट, 16 दिसम्बर से लागू होगा आदेश

ये भी पढ़ेंः बीमा कंपनियों की नहीं चलेगी मनमानी : ग्राहकों को आसान और सरल भाषा में देनी होंगी पाॅलिसी के नियम और शर्तें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.