ललिलतपुरः जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. नहर में ट्रैक्टर पलटने से 3 किसानों की मौत हो गई. वहीं, 2 किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक थाना बार क्षेत्र के ग्राम टोढ़ी निवासी साधु सिंह यादव, श्रीराम पाल व गब्बर यादव गांव के अन्य साथियों के साथ मंगलवार को अपने-अपने खेतों में खरीफ फसल की बुवाई करने के लिए निकले हुये थे. यह सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव के बाहर स्थित अपने खेतों पर जा रहे थे. ट्रैक्टर पर सवार होकर अभी सभी पुलिया के निकट पहुंचे ही थे कि अचानक से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया.
अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर देखते ही देखते सड़क किनारे नहर में जा गिरा. जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर साधु सिंह यादव, श्रीराम पाल व गब्बर यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. इसी दौरान ट्रैक्टर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना को लेकर गांव में मातम पसर गया. वहीं, दूसरी ओर घटना स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. थानाध्यक्ष बार मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. मृतक तीनों व्यक्ति थाना बार के अंतर्गत ग्राम टोडी निवासी हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-Road Accident: उन्नाव में मामा-भांजे को डंपर ने रौंदा, हाथरस में बाइक सवार युवक की मौत