ललितपुर: जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए धरना दिया. उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही डीजल-पेट्रोल की बड़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लिया गया, तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
इस समय पूरे देश में विपक्ष डीजल-पेट्रोल की बड़ी हुई कीमतों और वर्तमान सरकार की जन विरोधी गतिविधियों को लेकर काफी आक्रोशित है. इसी क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बड़ी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों को वापस लेने की मांग की.
कांग्रेसियों का कहना है कि एक तरफ तो लॉकडाउन के बाद से जनता की हालत खराब है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जनता का शोषण किया जा रहा है. इस स्थिति के चलते जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीजल बढ़ोतरी का सीधा असर किसान और व्यापारियों पर पड़ रहा है.
कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष का कहना है कि ये धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ है, क्योंकि पिछले 10 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आज डीजल की हालत ये है कि पेट्रोल से भी महंगा हो गया है. जो किसान डीजल लेकर खेती करता है आज वो परेशान है. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन की जो रिपोर्ट है, उसके अनुरूप सरकार काम नहीं कर रही है. पिछले 5 दिनों से हमारा अनशन चल रहा है.
ये भी पढ़ें- गूगल ने दिखाई राह तो अपनों तक पहुंची बिछड़ी महिला