ETV Bharat / state

ललितपुर: किसान बिल के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी - farmers bill

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व किसानों ने किसान बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी व किसान तुवन मंदिर प्रांगण से नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. इन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये किसान बिल को वापस लेने की मांग की.

किसान बिल के खिलाफ कांग्रेसियों व किसानों का प्रदर्शन.
किसान बिल के खिलाफ कांग्रेसियों व किसानों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:50 PM IST

ललितपुर: जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व किसानों ने सड़कों पर उतर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद प्रदर्शनकारी तुवन मंदिर प्रांगण से नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पर बैठकर नारेबाजी करते हुए किसान बिल को काला कानून बताकर वापस लेने की मांग की.

एक कांग्रेसी कार्यकर्ता का कहना था कि हमारा प्रदर्शन किसान बिल को लेकर है. केंद्र के द्वारा लाए गए कृषि बिल पर संसद के भीतर, राज्यसभा के भीतर बहस नहीं कराई गई है और ध्वनि मत से इसे पास कर दिया गया. यह लोकतंत्र की हत्या हुई है. कांग्रेसी कार्यकर्ता का कहना था कि किसान आज इस बिल के विरोध में सड़कों पर उतरा है.

इनका कहना है कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में कांग्रेस किसानों के साथ है. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और सारे देश के किसान इस आंदोलन में शामिल हैं. जब तक यह बिल वापस नहीं होगा, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.

ललितपुर: जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व किसानों ने सड़कों पर उतर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद प्रदर्शनकारी तुवन मंदिर प्रांगण से नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पर बैठकर नारेबाजी करते हुए किसान बिल को काला कानून बताकर वापस लेने की मांग की.

एक कांग्रेसी कार्यकर्ता का कहना था कि हमारा प्रदर्शन किसान बिल को लेकर है. केंद्र के द्वारा लाए गए कृषि बिल पर संसद के भीतर, राज्यसभा के भीतर बहस नहीं कराई गई है और ध्वनि मत से इसे पास कर दिया गया. यह लोकतंत्र की हत्या हुई है. कांग्रेसी कार्यकर्ता का कहना था कि किसान आज इस बिल के विरोध में सड़कों पर उतरा है.

इनका कहना है कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में कांग्रेस किसानों के साथ है. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और सारे देश के किसान इस आंदोलन में शामिल हैं. जब तक यह बिल वापस नहीं होगा, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.