ETV Bharat / state

विभाजनकारी मंशाओं को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा का गठबंधन है: योगी आदित्यनाथ

ललितपुर के गिन्नौट बाग में योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला भी बोला.

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 12:22 AM IST

सीएम योगी

ललितपुर: योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की. साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं के साथ-साथ अपने द्वारा प्रदेश और विशेष रूप से बुंदेलखंड के विकास की बहुत सी योजनाओं का चालीसा पढा.

सीएम योगी का बयान.


सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए अपनी ठोस योजनाएं है. दूसरी तरफ अपनी विभाजनकारी मंशाओं को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा का गठबंधन है.


उन्होंने कहा कि आप सब लोग जानते है कि जब सपा-बसपा के गठबंधन था तो उन लोगों के लिए बुंदेलखंड जहां दोहन ध्वस्त हो गई थी. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा एनलीगल माइनिंग किस हद तक जाकर करते थे. उनका खनन मंत्री आज भी जेल के अंदर सड़ता हुआ दिखाई दे रहा है यानी ये काम था सपा-बसपा सरकार का.


उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में बुंदेलखंड को बिजली नहीं मिल पाती थी. सीएम ने कहा कि वो बिजली देते भी कैसे वो एक कहावत है कि 'चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती' तो वो प्रदेश के संसाधनों पर डकैती कैसे डालते.


वहीं विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि चाहे गठबंधन के भ्रष्टाचार की बाधा आ रही हो, चाहे वह अराजकता का हो और चाहे वह अनाचार का हो वे सारी बाधाएं बजरंगबली की कृपा से छू मंतर हो गई. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 74 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करेगी और पूरे देश के अंदर 400 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करेगी.

ललितपुर: योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की. साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं के साथ-साथ अपने द्वारा प्रदेश और विशेष रूप से बुंदेलखंड के विकास की बहुत सी योजनाओं का चालीसा पढा.

सीएम योगी का बयान.


सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए अपनी ठोस योजनाएं है. दूसरी तरफ अपनी विभाजनकारी मंशाओं को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा का गठबंधन है.


उन्होंने कहा कि आप सब लोग जानते है कि जब सपा-बसपा के गठबंधन था तो उन लोगों के लिए बुंदेलखंड जहां दोहन ध्वस्त हो गई थी. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा एनलीगल माइनिंग किस हद तक जाकर करते थे. उनका खनन मंत्री आज भी जेल के अंदर सड़ता हुआ दिखाई दे रहा है यानी ये काम था सपा-बसपा सरकार का.


उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में बुंदेलखंड को बिजली नहीं मिल पाती थी. सीएम ने कहा कि वो बिजली देते भी कैसे वो एक कहावत है कि 'चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती' तो वो प्रदेश के संसाधनों पर डकैती कैसे डालते.


वहीं विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि चाहे गठबंधन के भ्रष्टाचार की बाधा आ रही हो, चाहे वह अराजकता का हो और चाहे वह अनाचार का हो वे सारी बाधाएं बजरंगबली की कृपा से छू मंतर हो गई. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 74 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करेगी और पूरे देश के अंदर 400 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करेगी.

SLUG-विभाजनकारी मंशाओं को लेकर कांग्रेस,सपा और बसपा का गठबंधन है-योगी आदित्यनाथ
PLACE-LALITPUR
REPORT-LUCKY CHOUDHARY
DATE-23-04-2019

एंकर-सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे है. इसी क्रम में आज झाँसी ललितपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में ललितपुर के गिन्नौट बाग में आयोजित जनसभा को सम्वोधित किया और उन्होंने जनपदवासियों से लोकसभा चुनावों में भाजपा के  प्रत्याशी के  लिए  वोट मागते हुये. मोदी सरकार की योजनाओं के साथ साथ अपने द्वारा प्रदेश और विशेष रूप से बुन्देलखण्ड के विकास की बहुत सी योजनाओ का चालीसा पढा.और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
                   वहीं सभा को संबोधित करते हुए योगी बोले कि एक तरफ मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व है नेक नियति है,देश के विकास के लिए अपनी ठोस योजनाएं है और दूसरी तरफ अपनी विभाजनकारी मंशाओं को लेकर कांग्रेस,सपा और बसपा का गठबंधन है.और आप सब लोग जानते है कि जब सपा बसपा के गठबंधन था तो उन लोगों के लिए बुंदेलखंड जहाँ दोहन ध्वस्त हो गई थी.एनलीगल माइनिंग किस हद तक जाकर करते थे.उनका खनन मंत्री आज भी जेल के अंदर सड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.यानी ये काम था इन लोगों का.सपा बसपा की सरकार में बुंदेलखंड को बिजली नही मिल पाती थी.और बिजली कैसे देदें वो.एक कहावत है कि "चांदनी रात चोरों को अच्छी नही लगती"तो वो प्रदेश के संसाधनों पर डकैती कैसे डालते।

Byte-योगी आदित्यनाथ(मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश)
 
वहीं विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए बोले कि चाहे गठबंधन के भ्रष्टाचार की बाधा आ रही हो,चाहे वह अराजकता का हो,चाहे वह अनाचार कर राह हो.वे सारी बाधाएं बजरंगबली की कृपा से ऐसे छू मंतर हो गई.कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 74 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करेगी और पूरे देश के अंदर 400 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करेगी.एक तरफ विकास की योजनाएं,गरीब कल्याण की योजनाएं और फिर देश के अंदर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था.अपने देखा होगा कि ये बुंदेलखंड तो वीर और वीरांगनाओं की धरती है.जब इस धरती पर वीरता की बात होती है तो जवान की भुजाएं फड़कने लगती है क्योंकि बुंदेलखंड की धरती और पानी ऐसा है.कि जो पानी हर व्यक्तियों की धमनियों में रक्त में एक नया उबाल दे देता है और भारत की सेनाएं जब भारत की सीमा की सुरक्षा करती हैं तो सीमा पर बुंदेलखंड का भी कोई नौजवान सीमा में अग्रिम पंक्ति में मोर्चेबंदी के लिए खड़ा हुआ दिखाई देता है.

Byte-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(उत्तर प्रदेश)
Visual-कार्यक्रम स्थल के विसुअल


(बाइट  और विसुअल ftp1 में yogi ki jansabha 1,2,3,4,5,6,7 के नाम से)

नोट-यह खबर मोजो से नही हो पाई थी कारण मोजो बीच कार्यक्रम में ही बंद हो गया था जिसकी जानकारी मैंने व्हाट्सएप ग्रुप पर दी थी.इसलिए यह मेल के द्वारा भेजी जा रहा है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.