ललितपुर: तहसील मडावरा में परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए भेजी जाने वाली किताबों को आग के हवाले किए जाने(government books burnt) का आरोप लगाया गया. मड़ावरा तहसील स्थित बीआरसी कार्यालय प्रांगण में किताबों के कई बंडलों में आग लगा देने की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी मडावरा ने घटनास्थल का जायजा लिया और वीडियोग्राफी कराई.
नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार बेसिक शिक्षा विभाग संचालित कर रहा है. इसके तहत बच्चों को कक्षा एक से आठ तक शिक्षा देने के साथ ही उनको विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है. मध्याह्न भोजन, ड्रेस के साथ पढ़ने के लिए बच्चों को किताबें और कापियां मुफ्त मुहैया कराई जाती हैं. इस बार पुस्तकों का वितरण बीआरसी कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है.
कई स्थानों पर जिम्मेदार अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करके पुस्तकें बच्चों तक पहुंचा रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर जबरदस्त लापरवाही जारी है. किताबों को रद्दी में बेचने के साथ ही उनको आग के हवाले किया जा रहा है. ब्लॉक संसाधन केंद्र/खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय मड़ावरा प्रांगण के भीतर से खासा धुआं उठता दिखाई दिया. यह देखकर आसपास से गुजरने वाले कुछ लोग कार्यालय प्रांगण में गए. यहां खाली जगह पर किताबों से आग की लपटें उठ रही थीं.
कुछ लोगों ने जलती हुई किताबों की वीडियो बनाया और फोटो भी खींच लिए. इस संबंध में उपजिलाधिकारी संजय पांडेय को अवगत कराया गया. सूचना को संजीदगी से लेते हुए उप जिलाधिकारी अचानक एबीआरसी कार्यालय पहुंच गए. यहां खाली स्थान पर किताबों से उठता धुआं दिखाई दिया. उपजिलाधिकारी ने मातहतों से जलती किताबों की वीडियोग्राफी कराई.
मौजूद कर्मियों से इस बाबत सवाल जवाब भी किए, लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. फिर विभागीय कार्यालय में जाकर मौजूद कर्मियों से उपस्थिति रजिस्टर व पुस्तक वितरण के अभिलेख मांगे. कुछ कागजात अपने साथ लेकर वह चले गए. उप जिलाधिकारी के तल्ख तेवर देखकर कर्मियों में हड़कंप मच गया. मसले को निपटाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के फोन घनघनाने लगे.
उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय पांडेय ने बताया कि किताबों को आग के हवाले करना बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने खुद ब्लॉक संसाधन केंद्र मड़ावरा जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और वीडियो भी बनवाए हैं. जांच पूरी हो जाने के बाद जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी.
यह भी पढे़ं:सरकारी किताबें बेचने वाले शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, 25 बंडल बरामद
इस बारे में नरेश रावत खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभागीय कार्य से ब्लॉक मुख्यालय से बाहर हूं. उपजिलाधिकारी मड़ावरा एवं मीडिया के साथियों द्वारा इस सम्बंध में दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया है. मैंने वहां मौजूद कर्मचारियों से दूरभाष के माध्यम से जानकारी ली. उन्होंने किताबे जलाने की बात को सिरे से नकारते हुए बताया कि कार्यालय में साफ-सफाई की जा रही थी. सफाई में निकले कचड़े को जलाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं:प्राइमरी स्कूलों में नहीं पहुंची सरकारी किताबें, फोटोकॉपी से पढ़ाई कर रहे बच्चे