ETV Bharat / state

ललितपुरः विद्युत विभाग के जेई पर और उनकी टीम पर हमला, पुलिस जांच में जुटी - महरौनी कोतवाली

ललितपुर जिले में देर रात्रि विद्युत विभाग के जेई और उनकी टीम पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने पत्थर और गोली से हमला कर दिया. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
जेई की गाड़ी
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 1:13 PM IST

ललितपुरः महरौनी कोतवाली के कुआंघोषी गांव में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने विद्युत विभाग के जेई और उनकी टीम पर हमला कर दिया. जेई ब्रजेन्द्र पाल अपने तीन संविदा कर्मियों के साथ ग्राम कुम्हेड़ी से महरौनी वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते मे ग्राम कुआंघोषी के नजदीक उनकी गाड़ी पर हमाला किया गया.

जेई पर बदमाशों ने किया हमला.

पुलिस कर रही जांच
विद्युत विभाग के अवर अभियंता ब्रजेंद्र पाल कनेक्शन की जांच कर देर रात सरकारी बुलेरो गाड़ी से महरौनी लौट रहे थे. तभी रास्ते मे ग्राम कुआंघोषी के पास उनकी गाड़ी के कांच में पत्थर लगा, जिसे देखने के लिये जब रुके तो गाड़ी के दूसरी साइड से बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. तत्काल इस घटना की सूचना महरौनी कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे घटना क्रम की जांच में जुट गई है. जेई का कहना है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया.

यह भी पढ़ेंः-ललितपुर: विधायक की पत्नी ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक की पिटाई की, वीडियो वायरल

जेई की सूचना पर तत्काल महरौनी पुलिस को पहुंची थी, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गाड़ी पर पत्थर लगा है, क्योंकि गोली लगने का निशान कहीं नहीं है. विधिवत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है. जिस प्रकार की एप्लीकेशन मिलेगी, उसके अनुसार एफआईआर दर्जी की जाएगी.
-अवधेश कुमार विजेता, एएसपी

ललितपुरः महरौनी कोतवाली के कुआंघोषी गांव में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने विद्युत विभाग के जेई और उनकी टीम पर हमला कर दिया. जेई ब्रजेन्द्र पाल अपने तीन संविदा कर्मियों के साथ ग्राम कुम्हेड़ी से महरौनी वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते मे ग्राम कुआंघोषी के नजदीक उनकी गाड़ी पर हमाला किया गया.

जेई पर बदमाशों ने किया हमला.

पुलिस कर रही जांच
विद्युत विभाग के अवर अभियंता ब्रजेंद्र पाल कनेक्शन की जांच कर देर रात सरकारी बुलेरो गाड़ी से महरौनी लौट रहे थे. तभी रास्ते मे ग्राम कुआंघोषी के पास उनकी गाड़ी के कांच में पत्थर लगा, जिसे देखने के लिये जब रुके तो गाड़ी के दूसरी साइड से बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. तत्काल इस घटना की सूचना महरौनी कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे घटना क्रम की जांच में जुट गई है. जेई का कहना है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया.

यह भी पढ़ेंः-ललितपुर: विधायक की पत्नी ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक की पिटाई की, वीडियो वायरल

जेई की सूचना पर तत्काल महरौनी पुलिस को पहुंची थी, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गाड़ी पर पत्थर लगा है, क्योंकि गोली लगने का निशान कहीं नहीं है. विधिवत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है. जिस प्रकार की एप्लीकेशन मिलेगी, उसके अनुसार एफआईआर दर्जी की जाएगी.
-अवधेश कुमार विजेता, एएसपी

Intro:एंकर-ललितपुर जिले में देर रात्रि विधुत विभाग के जेई व उनकी टीम पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने किया हमला.घटना महरौनी कोतवाली के कुआंघोषी ग्राम की है.बताया गया है कि जेई ब्रजेन्द्र पाल अपने 3 संविदा कर्मियों के साथ ग्राम कुम्हेड़ी से महरौनी वापस लौट रहे थे.तभी रास्ते मे ग्राम कुआंघोषी के नजदीक उनकी बुलेरो गाड़ी में पत्थर लगा तो वह देखने के लिए रुके जिसके बाद दूसरी साइड से गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी.जैसे ही सभी गाड़ी से बाहर आये तो बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए. वही घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी में जुट गई.


Body:वीओ-विधुत विभाग के अवर अभियंता ब्रजेंद्र पाल देर रात्रि ग्राम कुम्हेड़ी से अपने 3 संविदा कर्मियों के साथ सरकारी बुलेरो गाड़ी से महरौनी लौट रहे थे.तभी रास्ते मे ग्राम कुआंघोषी के पास उनकी गाड़ी के कांच में पत्थर लगा.जिसे देखने के लिये जब रुके तो गाड़ी के दूसरी साइड से बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी और हमलावर मौके से फ़रार हो गए.तत्काल इस घटना की सूचना महरौनी कोतवाली पुलिस को दी गई.सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे घटना क्रम की जाँच में जुट गई।


बाइट-वही विधुत विभाग अवर अभियंता ने बताया कि हम लोग कुम्हेड़ी से लौट रहे थे तभी मड़ावरा रोड पर गिट्टी या पत्थर लगा छोटा सा जो साफ लग रहा था कि पत्थर लगा. तो गाड़ी रोककर देखने उतरे तो कांच हल्का सा खुला था.फिर दूसरी साइड से गाड़ी के कांच पर हमला हुआ.तो मुझे ऐसा लगा कि फायर हुआ और बाइक से 2 लोग वहां से निकलते जा रहे थे उनको देख नही पाए.फिर 100 डायल किया और पुलिस को सूचना दी.वही कहा जो भी है हमला तो हुआ है और छोटा हमला नही ये जानलेवा हमला था।

बाइट-ब्रजेंद्र पाल (अवर अभियंता,विधुत विभाग)

बाइट-वहीं अपर पुलिस ने बताया कि अवर अभियंता विधुत के कुम्हेड़ी चौकी से लौट रहे थे.इन्होंने चेकिंग की थी विधुत कनेक्शनों की और रास्ते मे इनके चालक को लगा कि शीशे में कुछ लगा है तो गाड़ी रोककर देखने लगे शीशे तो उनको लगा किसी ने फायर किया है और तत्काल इन्होंने पुलिस को सूचना दी और तत्काल मौके पर महरौनी पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक लैब को भी भेज दिया गया ताकि विधिवत जांच हो जाये और जो भी तथ्य सामने आएंगे एफआईआर दर्ज की जाएगी.प्रथमदृष्टया लग रहा है कि शीशे पर पत्थर लगा और देखने तब तक पूरा शीश चटक गया.फिर पूरे तथ्यों की जांच की जा रही है

बाइट-अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेताConclusion:नोट-ये खबर wrap से भेजी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.