ललितपुर: थाना पाली में सोमवार को पैसों की छीना-झपटी को लेकर हुए विवाद में दो दबंगों ने एक आदिवासी युवक को मौके पर ही दबोच लिया और उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. सरेआम धारदार हथियार से किए गए इस हमले में युवक की गर्दन पर घाव हो गया और वह वहीं गिर गया. आनन-फानन में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएससी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बा स्थित स्टेट बैंक के पास आदिवासी महेंद्र (19) नकदी लेकर कस्बे में कुछ सामान खरीदने आया था. जब वह सामान लेकर जा रहा था तो उसके पास पैसे होने की स्थिति को वहां मौजूद कस्बे के ही दबंग पुच्ची विश्वकर्मा और शंकर ने भांप लिया. इसके बाद दोनों दबंगों ने युवक से पैसे और मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जब युवक ने दबंगों का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
युवक लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया. आनन-फानन में घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना पाली को दी. मौके पर पहुंची थाना पाली पुलिस ने युवक को तत्काल सीएचसी विरधा में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. पुलिस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Video Viral: युवक को दौड़ा दौड़ाकर लोहे की रॉड और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल