ETV Bharat / state

ललितपुरः बिजली विभाग के वर्कशॉप निर्माण में राख का प्रयोग, लोगों को आ रही दिक्कत

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी है. इस कार्य में बिल्डिंग के बेसमेंट का भराव राख से किया जा रहा है.

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 4:26 PM IST

etv bharat
बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी.

ललितपुरः जिले में बिजली विभाग के वर्कशॉप निर्माण में राख का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर में कैलागुवां रोड स्थित एम्ब्रोसिया कॉलोनी के नजदीक बन रहे वर्कशॉप के लिए बिल्डिंग के बेसमेंट का काम मिट्टी से न होकर राख से किया जा रहा है. बड़े स्तर पर बजाज पावर प्लांट से राख मंगाकर उसका भराव किया जा रहा है. इसके चलते बिल्डिंग की सुरक्षा और मजबूती पर तो सवाल उठना लाजमी है. साथ ही यह राख आस-पास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.

बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी.

बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी
ललितपुर शहर के कैलागुवां रोड स्थित एम्ब्रोसिया कॉलोनी के नजदीक बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी है. वर्कशॉप निर्माण में मानकों को दरकिनार कर उसके बेसमेंट का भराव मिट्टी से नहीं बल्कि राख से किया जा रहा है. बजाज पॉवर प्लांट से कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों से सैकड़ों डंपर राख मंगाकर उससे पुराव किया जा रहा है. विगत 1 माह से यह सिलसिला जारी है.

लोगों के लिए परेशानी का सबब
वर्कशॉप का निर्माण झांसी की एक सिविल नामक संस्था कर रही है. वहीं यह राख हवा में घुलकर आस-पास में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों व दुकानदारों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है.

वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से गाड़ी निकलने पर राख उड़ने लगती है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.


इसे भी पढ़ें- वायरल वीडियो पर बोले भाजपा नेता- जिस लहजे में अधिकारी बात करेगा, कार्यकर्ता देगा वैसा ही जवाब

ललितपुरः जिले में बिजली विभाग के वर्कशॉप निर्माण में राख का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर में कैलागुवां रोड स्थित एम्ब्रोसिया कॉलोनी के नजदीक बन रहे वर्कशॉप के लिए बिल्डिंग के बेसमेंट का काम मिट्टी से न होकर राख से किया जा रहा है. बड़े स्तर पर बजाज पावर प्लांट से राख मंगाकर उसका भराव किया जा रहा है. इसके चलते बिल्डिंग की सुरक्षा और मजबूती पर तो सवाल उठना लाजमी है. साथ ही यह राख आस-पास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.

बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी.

बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी
ललितपुर शहर के कैलागुवां रोड स्थित एम्ब्रोसिया कॉलोनी के नजदीक बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी है. वर्कशॉप निर्माण में मानकों को दरकिनार कर उसके बेसमेंट का भराव मिट्टी से नहीं बल्कि राख से किया जा रहा है. बजाज पॉवर प्लांट से कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों से सैकड़ों डंपर राख मंगाकर उससे पुराव किया जा रहा है. विगत 1 माह से यह सिलसिला जारी है.

लोगों के लिए परेशानी का सबब
वर्कशॉप का निर्माण झांसी की एक सिविल नामक संस्था कर रही है. वहीं यह राख हवा में घुलकर आस-पास में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों व दुकानदारों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है.

वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से गाड़ी निकलने पर राख उड़ने लगती है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.


इसे भी पढ़ें- वायरल वीडियो पर बोले भाजपा नेता- जिस लहजे में अधिकारी बात करेगा, कार्यकर्ता देगा वैसा ही जवाब

Intro:एंकर- ललितपुर जिले में बिजली विभाग के वर्कशॉप निर्माण में लाखों का खेल किए जाने का मामला उजागर हुआ है.बता दें कि शहर में कैलागुवां रोड के स्थित एम्ब्रोसिया कालोनी के नजदीक बन रही वर्कशॉप के लिए बिल्डिंग के बेसमेंट का पुराव मुरम अथवा मिट्टी से ना होकर राख से किया जा रहा है.बड़े स्तर पर बजाज पावर प्लांट से राख मंगाकर उससे पुराव किया जा रहा है.इसके चलते बिल्डिंग की सुरक्षा और मजबूती पर तो सवाल उठना लाजमी है,साथ ही यह राख आस पास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.लेकिन जिम्मेदार मौन है


Body:वीओ-बताते चलें कि ललितपुर शहर के कैलागुवां रोड के स्थित एम्ब्रोसिया कालोनी के नजदीक बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी है.वर्कशॉप निर्माण में मानकों को दरकिनार कर उसके बेसमेंट का पुराव मुरम या मिट्टी से नही बल्कि राख से हो रहा है.जिले में स्थित बजाज पावर प्लांट से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा सैकड़ों डंपर राख मंगा कर उससे पुराव किया जा रहा है. विगत 1 माह से यह सिलसिला जारी है.वर्कशॉप का निर्माण झांसी की एक सिविल नामक संस्था कर रही है.वहीं यह राख हवा में घुलकर आस पास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों व दुकानदारों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है.इस सबके बावजूद बिजली विभाग और जिला प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ है.वहीं इस मामले में जिला प्रशासन से बातचीत करने की कोशिश की गई .तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

बाइट-वहीं लोगों का कहना है कि यहाँ से राख डलने से निकलने में परेशानी आती है और बच्चों को भी काफी परेशानी होती है.वहीं अन्य व्यक्ति कहना है कि यहाँ से गाड़ी निकलती है तो राख उड़ती है धंधा नही कर पा रहे हैं और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है,राख सीधी छाती में जाएगी,तो दिक्कत तो होगी.ये प्लांट की राख है जो महीने भर से यहाँ डल रही है।

बाइट-राजेश कुशवाहा (स्थानीय निवासी)
बाइट-जफर खां (दुकानदार)

पीटीसी-लकी चौधरी (रिपोर्टर,ललितपुर)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.