ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2 दिसंबर को ललितपुर आ रहे हैं. वह बानपुर के ग्राम वीर में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा शहर स्थित गिन्नौट बाग में आम सभा का संबोधित करेंगे. वहीं, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक यादव के जेल में होने और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में राजनीतिक पार्टियों की हलचल बढ़ गई है. कुछ दिन पूर्व कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा भी जनपद के दौरे पर आई थीं फिर भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भी जनपद के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया था. अब 2 दिसंबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव जनपद के दौरे पर हैं.
ललितपुर का हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले में बता दें कि इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव को जेल भेजे जाने के बाद, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तिलक यादव को हटाते हुए जिले की कार्यकारणी भंग कर दी गई थी.
क्यों हुआ था दौरा रद्द ?
ललितपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा 20 नवंबर को था, लेकिन राज्यपाल के जनपद में होने और सुरक्षा व्यवस्था के चलते जिला प्रशासन से उनके कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिल सकी थी. इसलिए उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. अब लखनऊ से जारी पार्टी के संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व सीएम अखिलेश यादव 2 दिसंबर को ललितपुर जनपद में आएंगे. वह जिला मुख्यालय स्थित गिन्नौट बाग में जनसभा एवं बानपुर क्षेत्र के ग्राम वीर में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन को लेकर जनपद में अब तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिले भर में सपाईयों द्वारा लोगों से जनसंपर्क करते हुए मुख्यालय स्थित गिन्नौट बाग के मैदान आयोजित होने वाली जनसभा में पहुंच कर अखिलेश यादव के विचारों को सुनने का आह्वान किया जा रहा है. साथ ही गांव-गांव में बुलऊआ टीमों के जरिए लोगों से संपर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है.
पूर्व महासचिव समाजवादी पार्टी ललितपुर गिरधारी यादव ने बताया कि 2 दिसंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ हवाई मार्ग से जाएंगे. वह बानपुर के वीर गांव दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेंगे. यहां महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
इसे भी पढे़ं- UP assembly elections 2022 : कौन हैं राजा भैया ? नहीं जानते अखिलेश यादव