ललितपुर: ग्रीनलैंड में अवैध कब्जा करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है. जिलाधिकारी ने सोमवार को ग्रीनलैंड में बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने पनारी रोड स्थित 2 मकानों को ध्वस्त करा दिया.
- जिला मुख्यालय के आस-पास चिह्नित ग्रीनलैंड पर बने अवैध निर्माणों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है.
- जिलाधिकारी की नजर पैसा देकर ग्रीनलैंड में अवैध निर्माण कराने वालों पर हैं.
- जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को कई दिनों से अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रहीं थीं.
- शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विनियमित क्षेत्र अंतर्गत शहर के आस-पास पहले से ही चिह्नित ग्रीनलैंड क्षेत्र में बिना नक्शा के निर्माण कराया जा रहा है.
- पूरे शहरी क्षेत्र में लगभग 25 जगहों पर 'हरित पट्टी अंतर्गत क्षेत्र' के बार्ड लगवाए गए.
पहले ये लोग पैसा लेकर मकान बनवा देते हैं और बाद में ध्वस्तीकरण करवा देते हैं. यह प्रशासन की मिलीभगत है.
-रामप्रकाश साहू, मकान मालिक
ग्रीनलैंड में जो निर्माण कार्य हुए हैं, वह अनुबंध नहीं हैं. इसके चलते मंगलवार को 2 मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. भविष्य में जो भी ग्रीन बेल्ट में निर्माण कार्य होंगे, उनको भी ध्वस्त किया जाएगा.
-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी