ETV Bharat / state

ललितपुरः कान्हा पशु आश्रय स्थल में रोजाना भूख और ठंड से सैकड़ों गोवंशों की हो रही मौत

सीएम योगी ने अन्ना गोवंशों के लिए गोशाला निर्माण के आदेश जारी किए थे और साथ ही भरपूर धन भी प्रदान किया गया था. ललितपुर जिले में स्थित कान्हा गोवंश आश्रय स्थल में नगरी पालिका की लापरवाही के चलते भूख और ठंड से 11 गोवंशों की मौत हो गई.

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 1:48 PM IST

etv bharat
भूख और ठंड से सैकड़ों गोवंशों की हो रही मौत.

ललितपुरः अन्ना गोवंशों की वजह से किसानों की फसल को काफी नुकसान हो रहा था. साथ ही यातायात व्यवस्था भी ध्वस्त रहती थी, जिसके मद्देनजर सरकार ने अन्ना गोवंशों के लिए गोशाला निर्माण के आदेश जारी किए थे, लेकिन जिले के ग्राम दैलवारा में नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल का हाल बेहाल है. यहां कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रोजाना भूख और ठंड से सैकड़ों गोवशों की मौत हो रही है.

सरकार के धन का नहीं हो रहा सही प्रयोग
सीएम योगी ने अन्ना गोवंशों के लिए गोशाला निर्माण के आदेश जारी किए थे. साथ ही सरकार द्वारा गोशालाओं के निर्माण के लिए भरपूर धन भी दिया गया था. सरकार के इस निर्णय से अन्ना गोवंशों की रक्षा के साथ-साथ किसानों को भी अन्ना जानवरों से राहत मिलने की उम्मीद थी. सरकार द्वारा भेजे जा रहे धन का सही रूप में उपयोग न होने के कारण गोशाला में गोवंश भूख और ठंड के कारण मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं.

भूख और ठंड से सैकड़ों गोवंशों की हो रही मौत.

ताजा मामला जिले में नगर पालिका द्वारा निर्मित कान्हा गोवंश आश्रय स्थल ग्राम दैलवारा का है, जहां सरकार द्वारा इस गोशाला संचालन के लिए पर्याप्त धन भेजा जा रहा है, लेकिन नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार के कारण गोवंशों के ऊपर सरकारी धन खर्च नहीं किया गया, जिसके कारण मौजूद गोवंश रोजाना भूख व ठंड से मर रहे हैं.

रोजाना हो रही पांच से अधिक गोवंशों की मौत
वहीं गोशाला में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि भूख और ठंड से यहां 11 गोवंश की मौत हो चुकी है. गुरुवार को बजरंग दल वालों ने गोशाला का वीडियो बनाकर डीएम को दिखाया. शुक्रवार को गोवंशों के लिए 3 ट्रैक्टर भूसा भेजा गया. वहीं आरोप लगाते हुए कर्मचारी ने कहा कि नगर पालिका के लोग जांच के लिए नहीं आते और आते भी है तो सिर्फ कागज की खानापूर्ति करने के लिए. जानवरों की हालत खराब होने के कारण रोजाना पांच से अधिक गोवंशों की मौत होती है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: ठंड से हो रही गोवशों की मौत, खुले में पड़े पशुओं के शव

कान्हा गोशाला की लगातार चेकिंग की जा रही है. अधिशाषी अभियंता, एडीएम और नगर पालिका प्रतिदिन भ्रमण करते हैं. गोशाला की व्यवस्था मुकम्बल की गई है.
-योगेश कुमार शुक्ला, डीएम

ललितपुरः अन्ना गोवंशों की वजह से किसानों की फसल को काफी नुकसान हो रहा था. साथ ही यातायात व्यवस्था भी ध्वस्त रहती थी, जिसके मद्देनजर सरकार ने अन्ना गोवंशों के लिए गोशाला निर्माण के आदेश जारी किए थे, लेकिन जिले के ग्राम दैलवारा में नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल का हाल बेहाल है. यहां कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रोजाना भूख और ठंड से सैकड़ों गोवशों की मौत हो रही है.

सरकार के धन का नहीं हो रहा सही प्रयोग
सीएम योगी ने अन्ना गोवंशों के लिए गोशाला निर्माण के आदेश जारी किए थे. साथ ही सरकार द्वारा गोशालाओं के निर्माण के लिए भरपूर धन भी दिया गया था. सरकार के इस निर्णय से अन्ना गोवंशों की रक्षा के साथ-साथ किसानों को भी अन्ना जानवरों से राहत मिलने की उम्मीद थी. सरकार द्वारा भेजे जा रहे धन का सही रूप में उपयोग न होने के कारण गोशाला में गोवंश भूख और ठंड के कारण मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं.

भूख और ठंड से सैकड़ों गोवंशों की हो रही मौत.

ताजा मामला जिले में नगर पालिका द्वारा निर्मित कान्हा गोवंश आश्रय स्थल ग्राम दैलवारा का है, जहां सरकार द्वारा इस गोशाला संचालन के लिए पर्याप्त धन भेजा जा रहा है, लेकिन नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार के कारण गोवंशों के ऊपर सरकारी धन खर्च नहीं किया गया, जिसके कारण मौजूद गोवंश रोजाना भूख व ठंड से मर रहे हैं.

रोजाना हो रही पांच से अधिक गोवंशों की मौत
वहीं गोशाला में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि भूख और ठंड से यहां 11 गोवंश की मौत हो चुकी है. गुरुवार को बजरंग दल वालों ने गोशाला का वीडियो बनाकर डीएम को दिखाया. शुक्रवार को गोवंशों के लिए 3 ट्रैक्टर भूसा भेजा गया. वहीं आरोप लगाते हुए कर्मचारी ने कहा कि नगर पालिका के लोग जांच के लिए नहीं आते और आते भी है तो सिर्फ कागज की खानापूर्ति करने के लिए. जानवरों की हालत खराब होने के कारण रोजाना पांच से अधिक गोवंशों की मौत होती है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: ठंड से हो रही गोवशों की मौत, खुले में पड़े पशुओं के शव

कान्हा गोशाला की लगातार चेकिंग की जा रही है. अधिशाषी अभियंता, एडीएम और नगर पालिका प्रतिदिन भ्रमण करते हैं. गोशाला की व्यवस्था मुकम्बल की गई है.
-योगेश कुमार शुक्ला, डीएम

Intro:वीओ-बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में अन्ना गौवंशो ने किसानों व लोगों का जीना मुहाल कर दिया था.अन्ना जानवरों के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हो रहा था.साथ जिले की यातायात व्यवस्था भी धवस्त रहती थी.जिसके मध्येनजर सरकार ने अन्ना गौवंशो के लिए गौशाला निर्माण के आदेश जारी किए थे.साथ ही सरकार के द्वारा गौशालाओं के निर्माण के लिए भरपूर धन दिया था.लेकिन ललितपुर जिले में ग्राम दैलवारा में नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल की हाल बेहाल है.वहीं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रोजाना भूख और ठंड से दर्जनों गौवशों की मौत हो रही है.


Body:वीओ-गौरतलब है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में गौरक्षा के आदेश दिए और प्रदेश भर में अवैध बूचड़खानो को बंद कर दिया था.यही नहीं उन्होंने अन्ना गौवंशो के लिए गौशाला निर्माण के आदेश जारी किए थे.साथ ही सरकार के द्वारा गौशालाओं के निर्माण के लिए भरपूर धन दिया था और सरकार के इस निर्णय से अन्ना गौवंशो की रक्षा के साथ-साथ किसानों को भी अन्ना जानवरों से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी किंतु सरकार द्वारा भेजे जा रहे धन का सही रूप में उपयोग न होने की दशा में गौशाला में गौवंश भूख और ठंड के कारण मृत्यु को प्राप्त हो रहा है. ऐसा ही एक मामला नगर पालिका द्वारा निर्मित कान्हा गोवंश आश्रय स्थल ग्राम दैलवारा में सामने आया है सरकार द्वारा इस गौशाला के संचालन के लिए पर्याप्त धन भेजा जा रहा है,लेकिन नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार के कारण गौवंशो के ऊपर सरकारी धन खर्च नहीं किया जा रहा है औऱ न ही गौवंशो के लिए ठंड से बचने का इंतजाम है और न ही उनके भरण पोषण की कोई मुकम्मल व्यवस्था है जिससे वहां पर मौजूद गौवंश रोजाना भूख व ठंड से मर रहे हैं और जिला प्रशासन बेखर बना हुआ है।

बाइट-वही गौशाला में तैनात चौकीदार ने अनुसार यहाँ 11 जानवर मरे है,चरने और ठंड से मर रहे है.और खाने को आज आ गया.कल बजरंग दल वाले ने वीडियो बनाकर पहुंचाई यहाँ 12 जानवर डले थे.और वीडियो बनाकर ले गये और हमे DM के यहाँ आने का बोल गये थे.लेकिन आज हम जाने नही दिया बोले कि भूसा रखना है.कल खाने को थोड़ा सा था लेकिन आज आ गए 3 ट्रैक्टर.वही आरोप लगाते हुए कहा.कि जितने भी नगर पालिका के साहब लोग है वे देखरेख बिल्कुल नही कर रहे.हम 6 महीने से यहाँ भोग रहे है हमारी तनख्वाह नही मिली और हमारी डुकरिया (पत्नी)को भगा दिया और अधिकारी आते है तो सिर्फ कागज की खानापूर्ति कर रहे है.जानवरों की हालत खराब है और रोजाना 5 से अधिक जानवर मरते है.आज 12 जानवर मारे और EO साहब कहते है कि 1 जानवर मरने की कहा करो और मरते ज्यादा है और हमारी बाई को भगा दिया अब हम कचरे में से रोटी खा रहे है.कहते है कि DM से शिकायत करोगे तो जाओ यहाँ से कुछ नही मिलेगा।
बाइट-मुल्लू (चौकीदार)

बाइट-वहीं का ग्रामीणों का कहना कि गौशाला की हालत बहुत गंभीर है न खाने मिल रहा है चरवे लेकर आते है तो कर्मचारी दारू पी जाते है.रोजाना लगभग 10 जानवर मर भी रहे है चरवे नही दे रहे और न ही समय से पानी दे रहे.देखरेख हो नही रही है.मरे हुए जानवरों को लाइन किनारे टौरिया पर गड्ढे में फैंकते है वहाँ एक गड्डा खुदा हुआ है.जब वो भर जाता है तो दूसरा खोदते है.बहुत गंध आती है जब रेलवे क्रासिंग से निकलने में और जब अधिकारी आते है सफाई हो जाती है चरने के लिए रख देते हैं. वही अन्य ग्रामीण का कहना है रोजाना लगभग 10 जानवर मरते है दिनभर यहां से ले जाते हैं और स्टेशन के पास मरे हुए छोड़ देते हैं.यहाँ ढंग से व्यवस्था नही है जो जानवर बड़े है उनको खाने मिल जाता है और बूढ़े व छोटे जानवर भूख से मर जाते हैं.यहाँ हालात सही नही है कैद करके रखा है

बाइट-अमृत सिंह (ग्रामीण)
बाइट-अरविंद कुमार (ग्रामीण


Conclusion:बाइट-वही जब इस मामले में जिलाधिकारी से वार्ता की गई तो उनका कहना है कि जो कान्हा गौशाला दैलवारा में है.इसकी लगातार चेकिंग कर रहे हैं और अधिशाषी अभियंता नगर पालिका प्रतिदिन भ्रमण करते हैं साथ ही ADM भी भ्रमण करते है.वहाँ व्यवस्था मुकम्बल की गई है.इसमे जो शिकायतें या भ्रम पूर्ण बातें आई है वो इस कारण से है क्योंकि नगर पालिका में गाड़ी जो पशुओं को लेकर जाती है.वो जितने भी पशु नगर क्षेत्र में होते है उनको लेकर जाती है और यदि वहाँ कोई मृत होता है तो उसे निस्तारण करती है.तो कही भ्रम की स्थिति इस कारण पैदा हो जाती है ऐसा कुछ नही है हम लगातार इसकी चेकिंग करा रहे है और व्यवस्था में कहीं कोई कमी नही है और आपने बताया है तो इसकी पुनः जांच करा लेता हूँ.लेकिन आस्वस्त करता हूँ कि दैलवारा की व्यवस्था मुकम्बल है और जहाँ तक त्रिपाल और काऊ कोट की है वो भी मुकम्बल व्यवस्था कराई गई है

बाइट-जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला


नोट-इस खबर से संबंधित अधिकारिक बाइट wrap से up_lal_01_gauvansh_died_due_to_cold_and_hunger_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.