ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

यूपी के लखीमपुर खीरी में बाइक सवार दो हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:54 PM IST

लखीमपुर खीरी: शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की गर्दन के पास सिर में लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुए इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शहर के मोहल्ला प्यारेपुर में रहने वाला राजा उर्फ जमीर पुरानी कारों की खरीद और बिक्री का काम करता था. बताया जाता है कि गुरुवार को उसको किसी ने फोन किया और पुरानी कार खरीदने की बात कही. कार के ट्रायल के लिए बनवारीपुर चौराहे पर बुलाया. राजा दो अन्य लोगों के साथ अपनी कार से पहुंच गया. तभी यहां बाइक सवार दो हमलावर आ गए. हमलावरों ने गोलियां चलाई. गोली राजा की गर्दन के पास सिर में लगी और उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े हुए इस घटना से लोगों में डर फैल गया. हमलावर भी बाइक से भाग गए. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना पाकर एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ संजय नाथ तिवारी और कोतवाल सुनील सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है.

हत्याकांड की वजह एक हफ्ता पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है. लेकिन विवाद में समझौता हो गया था. लेकिन फिर भी आरोपियों की खुन्नस कम नहीं हुई. गुरुवार को कार देखने के बहाने जमीर को बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी. बताया जाता है कि करीब एक हफ्ता पहले राजा और उसके दोस्त का आरोपियों से विवाद हुआ था. विवाद में मारपीट हुई थी. मामला पुलिस के पास आया था. पुलिस ने कार्रवाई की. बाद में दोनों गुटों ने समझौता कर लिया, लेकिन समझौते के बाद भी आरोपियों के मन में खुन्नस बाकी रह गई और उन्होंने गुरुवार को प्लानिंग के तहत राजा उर्फ जमीर को कार देखने के लिए बनवारीपुर गांव के पास बुलाया. जमीर भी अपनी कार बेचने के लालच में उनकी बताई गई जगह पर पहुंच गया. बताया जाता है कि जैसे ही जमीर मौका ए वारदात पर पहुंचा, तभी दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर आ गए. आरोपियों ने जमीर पर गोलियां चलाई. एक गोली उसकी गर्दन के पास सिर में लगी और जमीर की मौके पर मौत हो गई.

एसपी सत्येंद्र कुमार ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है. एक टीम एएसपी अरुण कुमार सिंह और दूसरी टीम सीओ सिटी संजना नाथ तिवारी की अगुवाई में काम कर रही है. दोनों टीमें आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों के जानने वालों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखीमपुर खीरी: शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की गर्दन के पास सिर में लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुए इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शहर के मोहल्ला प्यारेपुर में रहने वाला राजा उर्फ जमीर पुरानी कारों की खरीद और बिक्री का काम करता था. बताया जाता है कि गुरुवार को उसको किसी ने फोन किया और पुरानी कार खरीदने की बात कही. कार के ट्रायल के लिए बनवारीपुर चौराहे पर बुलाया. राजा दो अन्य लोगों के साथ अपनी कार से पहुंच गया. तभी यहां बाइक सवार दो हमलावर आ गए. हमलावरों ने गोलियां चलाई. गोली राजा की गर्दन के पास सिर में लगी और उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े हुए इस घटना से लोगों में डर फैल गया. हमलावर भी बाइक से भाग गए. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना पाकर एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ संजय नाथ तिवारी और कोतवाल सुनील सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है.

हत्याकांड की वजह एक हफ्ता पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है. लेकिन विवाद में समझौता हो गया था. लेकिन फिर भी आरोपियों की खुन्नस कम नहीं हुई. गुरुवार को कार देखने के बहाने जमीर को बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी. बताया जाता है कि करीब एक हफ्ता पहले राजा और उसके दोस्त का आरोपियों से विवाद हुआ था. विवाद में मारपीट हुई थी. मामला पुलिस के पास आया था. पुलिस ने कार्रवाई की. बाद में दोनों गुटों ने समझौता कर लिया, लेकिन समझौते के बाद भी आरोपियों के मन में खुन्नस बाकी रह गई और उन्होंने गुरुवार को प्लानिंग के तहत राजा उर्फ जमीर को कार देखने के लिए बनवारीपुर गांव के पास बुलाया. जमीर भी अपनी कार बेचने के लालच में उनकी बताई गई जगह पर पहुंच गया. बताया जाता है कि जैसे ही जमीर मौका ए वारदात पर पहुंचा, तभी दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर आ गए. आरोपियों ने जमीर पर गोलियां चलाई. एक गोली उसकी गर्दन के पास सिर में लगी और जमीर की मौके पर मौत हो गई.

एसपी सत्येंद्र कुमार ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है. एक टीम एएसपी अरुण कुमार सिंह और दूसरी टीम सीओ सिटी संजना नाथ तिवारी की अगुवाई में काम कर रही है. दोनों टीमें आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों के जानने वालों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.