लखीमपुर खीरी: जिले में हत्याओं का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दो दिन पहले ही शहर में एक गेस्ट हाउस मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं मंगलवार को पलिया कोतवाली के पतवारा गांव में दिनदहाड़े एक किसान की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. पुलिस अभी हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन कार सवार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
किसान को मारी गोली
पलिया कोतवाली इलाके के बड़ा पतवारा गांव के रेगन सिंह कंडोला उर्फ गुरतेज सिंह (28) पुत्र मक्खन सिंह अपनी बाइक से दोपहर में पलिया जाने के लिए निकले थे. पतवारा गांव के बाहर हरी राम बाग के पास एक कार सवार ने उन्हें रोक लिया और सीने में गोली मार दी. हमलावरों ने गुरतेज के सिर और सीने पर भी कई गोलियां मारी, जिससे गुरतेज की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसे पांच गोलियां लगी हैं.
पुलिस ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर पलिया भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हम घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं और परिवार वालों से पूछताछ कर रहे हैं. सीओ कुलदीप कुकरेती ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में परिजनों से फीड बैक लिया जा रहा है और जल्द घटना का खुलासा होगा. वहीं एसपी सत्येंद्र कुमार ने पलिया इंस्पेक्टर को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं.