ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: लखीमपुर खीरी में महिला पुलिस बना रहीं मास्क - लखीमपुर खीरी में कोरोना वायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में महिला कांस्टेबल कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. ये महिलाएं 20 हजार से ज्यादा ट्रिपल लेयर मास्क बनाकर बांट चुकी हैं.

मास्क बना रही महिला कांस्टेबल
मास्क बना रही महिला कांस्टेबल
author img

By

Published : May 10, 2020, 11:45 AM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी पुलिस की जिन महिला कांस्टेबल के हाथ में कभी डंडे दिखाई पड़ते थे, उन्हीं कांस्टेबलों के हाथ में आजकल कैंची, कपड़ा और सिलाई मशीन दिखाई दे रही. ये लेडी कांस्टेबल आजकल लोगों की जिंदगी बचाने के लिए मास्क बना रही हैं. कोरोना की इस देशव्यापी लड़ाई में यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल सिलाई मशीन पर किसी कुशल कारीगरी की तरह काम कर रही हैं. यूपी पुलिस की कांस्टेबल बृजेश वैसे तो महिला थाने में तैनात हैं, लेकिन आजकल मास्क बनाने में जुटी हुई हैं.

मास्क बना रहीं महिला कांस्टेबल

महिला पुलिस कांस्टेबल मास्क बनाने में जुटी

लखीमपुर खीरी जिले की रिजर्व पुलिस लाइंस के वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने, कोरोना से लड़ने के लिए मास्क बनाने शुरू कर दिए हैं. कोरोना काल के इस युद्ध जैसे हालातों में भी मास्क बनाने के लिए कांस्टेबल बृजेश अकेली नहीं हैं. उनके साथ लेडी कांस्टेबल संगीता, मंजूलता और पुलिस लाइन में ही काम करने वाली तीन कुक मिथिलेश, अलका और स्मिता भी उनका साथ बखूबी दे रही हैं.

पुलिस लाइंस के टेलर मास्टर सिद्दीक अली ने सबको दो तीन दिन में ट्रेंड कर दिया. अब ये लेडी कांस्टेबल और कुक तेजी से मास्क बना रही हैं. लेडी कांस्टेबल संगीता कहती हैं कि वह 20 हजार से ज्यादा ट्रिपल लेयर मास्क बना चुकी हैं. बिना रुके, बिना थके लगातार उनका काम जारी है. उन्होंने बताया कि वह पुलिस परिवार और आम लोगों में मास्क बांट चुकी हैं. महिला कांस्टेबल ने मानवता की सेवा करने का ये तरीका निकाला है.

लखीमपुर खीरी: यूपी पुलिस की जिन महिला कांस्टेबल के हाथ में कभी डंडे दिखाई पड़ते थे, उन्हीं कांस्टेबलों के हाथ में आजकल कैंची, कपड़ा और सिलाई मशीन दिखाई दे रही. ये लेडी कांस्टेबल आजकल लोगों की जिंदगी बचाने के लिए मास्क बना रही हैं. कोरोना की इस देशव्यापी लड़ाई में यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल सिलाई मशीन पर किसी कुशल कारीगरी की तरह काम कर रही हैं. यूपी पुलिस की कांस्टेबल बृजेश वैसे तो महिला थाने में तैनात हैं, लेकिन आजकल मास्क बनाने में जुटी हुई हैं.

मास्क बना रहीं महिला कांस्टेबल

महिला पुलिस कांस्टेबल मास्क बनाने में जुटी

लखीमपुर खीरी जिले की रिजर्व पुलिस लाइंस के वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने, कोरोना से लड़ने के लिए मास्क बनाने शुरू कर दिए हैं. कोरोना काल के इस युद्ध जैसे हालातों में भी मास्क बनाने के लिए कांस्टेबल बृजेश अकेली नहीं हैं. उनके साथ लेडी कांस्टेबल संगीता, मंजूलता और पुलिस लाइन में ही काम करने वाली तीन कुक मिथिलेश, अलका और स्मिता भी उनका साथ बखूबी दे रही हैं.

पुलिस लाइंस के टेलर मास्टर सिद्दीक अली ने सबको दो तीन दिन में ट्रेंड कर दिया. अब ये लेडी कांस्टेबल और कुक तेजी से मास्क बना रही हैं. लेडी कांस्टेबल संगीता कहती हैं कि वह 20 हजार से ज्यादा ट्रिपल लेयर मास्क बना चुकी हैं. बिना रुके, बिना थके लगातार उनका काम जारी है. उन्होंने बताया कि वह पुलिस परिवार और आम लोगों में मास्क बांट चुकी हैं. महिला कांस्टेबल ने मानवता की सेवा करने का ये तरीका निकाला है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.