लखीमपुर खीरी: जिले के मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. जहां जर्जर लाइन का तार टूटकर खेत में पड़ा था, जिसकी चपेट में आने से घास काटने गई महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं मौत के बाद मृतक महिला के घर में कोहराम मच गया.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के थाना मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया के अंतर्गत हिम्मतपुर का है.
- जहां लज्जा देवी गन्ने के खेत में घास काटने गई थी.
- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पहले से खेत में बिजली का तार टुटा पड़ा था.
- जिस पर अचानक महिला का पैर पड़ गया, जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
- आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भिजवाया गया.
- जहां पर महिला को डॉक्टरों ने मृत घेषित कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में जंगली हाथी की करंट से मौत
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को इस संबंध में सूचित किया जा चुका था, लेकिन बिजली विभाग के न आने के कारण घटना घटी है. अगर विभाग समय रहते सचेत हो जाता तो महिला की जान बच सकती थी. वहीं मृतक महिला का पति चंद्रसेन विकलांग और भूमिहीन भी है, जिस कारण उसकी पत्नी ही सारा कार्य किया करती थी.