लखीमपुर खीरी: शहर के बाहरी इलाके में रविवार की सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ है. उसके सिर पर चोटों के निशान हैं और गले में रस्सी पड़ी हुई मिली है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश कर रही है.
जानिए पूरा मामला
सदर कोतवाली इलाके में खीरी टाउन रोड पर गणेश प्लाईवुड फैक्ट्री के पास रविवार की सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. उसके चेहरे पर खून के छीटे पड़ी मिली है. उसके गले में रस्सी पड़ी हुई मिली है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. उसके सिर पर भी वार किया गया है. मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने मौके पर ही आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. महिला की शिनाख्त करवाने का प्रयास तेज कर दिया है.
एक दिन का पुराना बताया जा रहा है शव
शव खीरीटाउन रोड पर गणेश प्लाईवुड फैक्ट्री के पास मिला है. पास में ही एक अधबना घर है. यहीं पर रोड के करीब 10 मीटर अंदर शव पड़ा था. शव एक दिन पुराना लग रहा है. देखने से लगता है कि महिला की हत्या वहीं की गई है, जहां उसका शव मिला है. महिला ने साड़ी पहन रखी है. शव देखे जाने से सुबह काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है. लग रहा है कि महिला आसपास की रहने वाली नहीं है. हो सकता है कि महिला कहीं बाहर की हो और यहां काम करती हो, जिस जगह पर महिला का शव मिला है वहां कई फैक्ट्रियां है, जहां सैकड़ों लोग काम करते हैं.