लखीमपुर खीरी: जिले में बीती रात ग्रामीणों ने एक भैंस चोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं चोर के साथ आए दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी तलाश में जुट गई.
भैंस चोर की पीट-पीट कर हत्या
- मामला जिले के थाना ईशानगर इलाके के ठाकुरपुरवा गांव का है.
- गांव में ग्रामीणों ने भैंस चोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
- वहीं आरोपी के साथ आए दो अन्य चोर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: पुलिस ने हत्या का किया का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
- मृतक आरोपी की पहचान हरसेन लोध के नाम से हुई है.
- मौके पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
सूचना के मुताबिक देर रात एक चोर घर में घुस गया और भैंस चोरी करके ले जाने लगा. वहीं आहट पर परिवार के लोग जाग गए, इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उन चोरों को घेर लिया और लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई से आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर दो शातिर अपराधी मोहन और मूलचंद भागने में कामयाब हो गए.