लखीमपुर खीरी: अवैध कब्जा खाली कराने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस के जवान भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से वन विभाग की टीम हमला बोल दिया तो वहीं जेसीबी मशीन को भी तोड़फोड़ दिया. जान खतरे में देख वन विभाग के कर्मचारी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
निघासन इलाके के रन नगर में वन विभाग की जमीन पर काफी समय से अवैध कब्जा था, जिसे खाली करवाने वन विभाग की टीम गई थी. उनके साथ तहसील के कर्मचारी भी मौजूद थे. इस बीच गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया.
डीएफओ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तकरीबन 325 हेक्टेयर जमीन खाली कराने वन विभाग की टीम गई थी, जिन पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने वन विभाग की तहरीर पर 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: फ्यूल टैंक फटने से लगी आग, दो बाइक सवार जिंदा जले