लखीमपुर खीरी : निघासन ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में बीजेपी विधायक का दबंग चेहरा सामने आया है. उनका सपा समर्थित प्रत्याशी के पति को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. धमकी देने के समय कोतवाल भी मौके पर मौजूद बताए जा रहे हैं.
वीडियो 3 दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में निघासन विधानसभा से बीजेपी के विधायक शशांक वर्मा ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पति को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. हैरत की बात यह है कि वीडियो में कोतवाल तमाशबीन खड़े नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : हाईटेंशन तार टूटने से खेत में उतरा करंट, किसान पिता-पुत्र की मौत
सपा प्रमुख प्रत्याशी के पति अमनदीप ने बीजेपी विधायक शशांक वर्मा पर ब्लाॅक प्रमुख का चुनाव न लड़ने देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
अमनदीप ने चुनाव से अलग न होने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकी भी विधायक द्वारा दिए जाने का आरोप लगाया. इस प्रकरण में जब आईजी लक्ष्मी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने वीडियो नहीं देखा है. कहा, 'अगर ऐसा हुआ है तो न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी'.