लखीमपुर खीरी: परिवहन मंत्री अशोक कटारिया जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इसके बाद वह बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान परिवहन मंत्री के सामने ही जिले भर के ट्रांसपोर्टरों ने एआरटीओ ऑफिस के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी. ट्रांसपोर्टरों ने परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से शिकायत की कि एआरटीओ फिटनेस, आरसी के नाम पर एक-एक लाख रुपये मांगते हैं, इतनी बड़ी रकम हम कहां से दें.
लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा कार्यालय पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया पहुंचे. साथ ही अशोक कटारिया खीरी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. प्रभारी मंत्री को आना था तो जिले भर के ट्रांसपोर्टर लामबंद होकर मंत्री से मिलने पहुंच गए. इस दौरान भाजपा कार्यालय में सांसद, विधायक और जिला पंचायत भी मौजूद थे.
ट्रांसपोर्टरों ने अपना दुखड़ा परिवहन मंत्री के सामने रखा. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि एआरटीओ वीके सिंह न तो नई गाड़ियों के परमिट बना रहे, न ही नई गाड़ियों की फिटनेस कर रहे हैं. वहीं एआरटीओ हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आते हैं. लाइसेंस बनाने से लेकर हर काम का पैसा बंधा है. वहीं इस दौरान कुछ ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि एआरटीओ गाड़ियों की फिटनेस करने के नाम पर एक लाख रुपये मांग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक अरविन्द गिरी भगोड़ा घोषित, अदालत ने जारी किए कुर्की के आदेश
वहीं ट्रांसपोर्टरों से परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि वो एआरटीओ पर कार्रवाई के लिए कोई सबूत उन्हें उपलब्ध कराएं, क्योंकि सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होने वाला. परिवहन मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस है, पर इसके लिए सबूत जरूरी है.