ETV Bharat / state

लखीमपुर: कीचड़ वाले रास्तों पर चलीं यूपी की मंत्री स्वाति सिंह, किया बाढ़ राहत का मुआयना - up government

यूपी की कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह ने कौड़ियाला घाट का औचक निरीक्षण किया. उन्होनें वहां मोहाना नदी पर चल रहे बाढ़ से बचाव कार्य का जायजा लिया.

कच्चे कीचड़ वाले रास्तों पर चलीं यूपी की मंत्री स्वाति सिंह
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:44 PM IST

लखीमपुर : यूपी की बाढ़ राहत राज्य मंत्री स्वाति सिंह सोमवार को अचानक लखीमपुर खीरी पहुंच गई. इंडो नेपाल बॉर्डर के कौड़ियाला घाट से लेकर धौरहरा इलाके में पड़ने वाले रामनगर बगहा तक सरकार द्वारा कराए जा रहे कामों का जायजा लिया.कच्चे कीचड़ वाले रास्तों पर मंत्री पैदल चलीं. बाढ़ राहत के सरकार के कराए गए कार्यो पर संतुष्ट नजर आई.

कच्चे कीचड़ वाले रास्तों पर चलीं यूपी की मंत्री स्वाति सिंह

कैबिनेट मंत्री का औचक निरीक्षण -

  • मंत्री स्वाति सिंह ने आज लखीमपुर खीरी का दौरा किया.
  • वह पहले ऐतिहासिक कौडियाला घाट गुरुद्वारे पहुँच मत्था टेका.
  • फिर बाढ़ रोकने को बनाए गए बांध को देखने पहुंच गईं.
  • परकुपाइन और स्टड बनाकर गुरुद्वारे और इलाके को बचाने के लिए यूपी सरकार ने इस जगह पर 990 लाख की परियोजना बनाई है.
  • बाढ़ के पहले हो रहे कार्यों का मंत्री जायजा लेने पहुँचीं.
  • घाघरा नदी यहां हर बरसात में तबाही मचाती है.
  • बारिश होने की वजह से रास्तों पर कीचड़ था, मंत्री पैदल ही चल दी.
  • हो रहे कार्यों की प्रगति से मंत्री संतुष्ट नजर आयीं.
  • जनता के लिए सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की तारीफ की.

लखीमपुर : यूपी की बाढ़ राहत राज्य मंत्री स्वाति सिंह सोमवार को अचानक लखीमपुर खीरी पहुंच गई. इंडो नेपाल बॉर्डर के कौड़ियाला घाट से लेकर धौरहरा इलाके में पड़ने वाले रामनगर बगहा तक सरकार द्वारा कराए जा रहे कामों का जायजा लिया.कच्चे कीचड़ वाले रास्तों पर मंत्री पैदल चलीं. बाढ़ राहत के सरकार के कराए गए कार्यो पर संतुष्ट नजर आई.

कच्चे कीचड़ वाले रास्तों पर चलीं यूपी की मंत्री स्वाति सिंह

कैबिनेट मंत्री का औचक निरीक्षण -

  • मंत्री स्वाति सिंह ने आज लखीमपुर खीरी का दौरा किया.
  • वह पहले ऐतिहासिक कौडियाला घाट गुरुद्वारे पहुँच मत्था टेका.
  • फिर बाढ़ रोकने को बनाए गए बांध को देखने पहुंच गईं.
  • परकुपाइन और स्टड बनाकर गुरुद्वारे और इलाके को बचाने के लिए यूपी सरकार ने इस जगह पर 990 लाख की परियोजना बनाई है.
  • बाढ़ के पहले हो रहे कार्यों का मंत्री जायजा लेने पहुँचीं.
  • घाघरा नदी यहां हर बरसात में तबाही मचाती है.
  • बारिश होने की वजह से रास्तों पर कीचड़ था, मंत्री पैदल ही चल दी.
  • हो रहे कार्यों की प्रगति से मंत्री संतुष्ट नजर आयीं.
  • जनता के लिए सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की तारीफ की.
Intro:लखीमपुर- यूपी की बाढ़ राहत राज्य मंत्री स्वाति सिंह आज अचानक लखीमपुर खीरी पहुंच गई। इंडो नेपाल बॉर्डर के कौड़ियाला घाट से लेकर धौरहरा इलाके में पड़ने वाले रामनगर बगहा तक सिंचाई विभाग के कराए गए कामों का जायजा लिया। कच्चे कीचड़ वाले रास्तों पर मंत्री पैदल चलीं। काम देख
मंत्री ने अफसरों की पीठ थपथपाई,सरकार के काम की जमकर तारीफ की। बाढ़ राहत के सरकार के कराए कार्यो पर ओके रिपोर्ट दे गई।



Body:मंत्री स्वाति सिंह ऐतिहासिक कौडियाला घाट गुरुद्वारे पहुँची। मत्था टेका। फिर बाढ़ रोकने को बनाए गए बंधे को देखने पहुंच गईं। परकुपाइंन और स्टड बनाकर गुरुद्वारे और इलाके को बचाने को यूपी सरकार ने इस जगह पर 990 लाख की परियोजना बनाई है। काम हो रहा। सो बाढ़ के पहले मंत्री जी जायजा लेने पहुँच गई।
मंत्री के दौरे के पहले ही बारिश हो गई थी। सो रास्तो पर कीचड़ हो गया। रपटीले रास्तो पर मंत्री पैदल ही चल दी। नाली पड़ी तो कूद कर पार कर लिया। इंडो नेपाल बॉर्डर पर खीरी जिले तिकोनियाँ इलाके में नेपाल से आई मोहाना कर्णाली बरसों से यहाँ तबाही मचा रहीं।


Conclusion:मंत्री स्वाति सिंह बंधे पर एक सांस में चढ़ गईं। नदी को देखा तो अफसरों से पूछा ग्रेजिंग क्यों नहीं कराई। अफसर बोले वन विभाग की जमीन है। वहाँ काम नहीं हो सकता। बंधे को दिखाया फायदे गिनाए।
कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत करने की कोशिश की तो मंत्री बोलीं बीजेपी की सरकार है। मुख्यमंत्री योगी जी बाढ़ को लेकर गम्भीर। काम अच्छा ही होगा। काम देख मंत्री ने ओके किया तो अफसरों का छूट रहा पसीना थोड़ा रुक गया। मंत्री का पॉजिटिव रुख देख अफसरों ने रूमाल से पसीना पोछा। मंत्री फिर बंधे से नीचे उतर गई। रामनगर बगहा पहुँचीं। यहाँ घाघरा नदी तबाही मचा रही। मंत्री ने स्टड परकुपाइंन को देखा। फिर कारवाँ धूल उड़ाता वापस चल दिया। लखीमपुर खीरी से प्रसान्त पाण्डेय की रिपोर्ट...

------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.