लखीमपुर खीरी: यूपी के खीरी जिले में भी उत्तराखंड से साढ़े पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से आई तबाही में एनडीआरएफ ही वो बल था, जिसने रात के छह घण्टे लगातार अंधेरे में काम करके 550 जिन्दगानियाँ बचा लीं. इसके बाद लगातार तीन दिन तक एनडीआरएफ के जवानों अफसरों ने डिप्टी कमांडेंट नीरज के नेतृत्व में दो हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया.
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नीरज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि 10 लाख क्यूसेक पानी मे लोगों को बचाना एक बड़ी चुनौती थी, पर अपने बहादुर जवानों के हौंसले के चलते हमने छह घण्टे तक अंधेरे में काम करते हुए सैकड़ो लोगों को बचाया. एक बार तो रात और अंधेरा देख डीएम खीरी भी कह रहे थे कि आप लोगों की जान को खतरा होगा, पर हमारे दल के सामने करो या मरो का निर्णय लेने की बारी थी.
धौरहरा के परौरी गाँव मे नाव पलटने से हुए हादसे में 18 लोग लापता थे. हमने देर किए बिना रात में ही ऑपरेशन शुरू किया. हमारी टीम ने कहा कि हमारे रहते अगर एक भी जान जाती है, तो हमारा रहना बेकार, सो रात में हो तीन बजे से बचाव कार्य शुरू हुआ, नतीजा हुआ. वहां 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लाए. ऐसे ही अलग अलग जगहों पर पांच टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 550 लोगो की जान बचाई. डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि हमारे जवान पूरे जोश और हौंसलों से लबरेज थे. हमने 2200 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भी पहुंचाया.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया सम्मानित
खीरी जिले में 19 अक्टूबर को बनबसा बैराज से साढ़े पाँच लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद आई भीषण बाढ़ में एनडीआरएफ की टीम ने साडे 550 जिंदगियां बचाई. इसके अलावा करीब 2000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया. खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने सोमवार को एनडीआरएफ टीम को सम्मानित किया.
![केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया सम्मानित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lkn-02-sankatmochan-bani-ndrf-up10087_25102021162724_2510f_1635159444_1017.jpg)
कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. डीएम खीरी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया, सीडीओ अनिल कुमार सिंह समेत तमाम अफसर मौजूद रहे. सदर विधायक योगेश वर्मा की मौजूदगी में गृह राज्य मंत्री ने कहा जैसे ही बाढ़ आई थी, हमारे पीएम और गृहमंत्री ने तुरंत निर्णय लेकर एनडीआरएफ को खीरी रवाना किया था और उसका नतीजा हुआ कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के सामंजस्य से करीब साढ़े 550 लोगों की जानें बचाई जा सकी. गृहराज्य मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ संकटमोचक बनकर खीरी आई. एयरफोर्स के जवानों का भी गृहराज्य मंत्री ने आभार प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें-बाढ़ का कहर : पानी ने बिगाड़े हालात...अब तक 10 लोगों की डूबने से हुई मौत
लाइफ सेवर अवार्ड की करेंगे अनुशंसा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में एनडीआरएफ की टीम को सम्मानित करने वाले सम्मान समारोह में कहा कि एनडीआरएफ की टीम को लाइफ़सेवर अवार्ड के लिए वह अपने मंत्रालय में अनुशंसा करेंगे. खीरी में जिस प्रकार से बहादुरी और शौर्य का परिचय देते हुए एनडीआरएफ की टीम ने काम किया है. सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाई है. उसके लिए एनडीआरएफ की टीम को भी गृह राज्य मंत्री ने बधाई दी.
![केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया सम्मानित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lkn-02-sankatmochan-bani-ndrf-up10087_25102021162724_2510f_1635159444_996.jpg)
एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा, डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, सभाजीत सहित तीन टीमों के 63 जवानों का सम्मान गृह राज्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर खीरी के डीएम की तरफ से किया.