लखीमपुर खीरीः भीरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर शारदा किनारे मिट्टी निकालने गईं पांच किशोरियों पर मिट्टी के नीचे दब गईं. तीन को तो ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी को गंभीर हालत में बिजुआ सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. एक साथ गांव में हुई दो मौतों की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है.
भीरा थाना क्षेत्र के ढखिया गांव में तीन सौ मीटर की दूरी पर शारदा नदी बहती है. ढखिया गांव से पांच लड़कियां रविवार दोपहर नदी किनारे से मिट्टी निकालने गई थी. बताया जा रहा है कि जब लड़कियां मिट्टी निकाल रही थी, तभी किनारे की मिट्टी धंस गई. इससे निक्की पुत्री अरविंद, नायरा पुत्री मनोज, नैंसी पुत्री रावेंद्र, पूनम देवी (13) पुत्री ईश्वरदीन और शिवानी (13) पुत्री कमलेश उसके मिट्टी की ढांग के नीचे दब गईं.
इसमें से पूनम देवी (13) पुत्री ईश्वरदीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवानी (13) पुत्री कमलेश को परिजन बिजुआ सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, निक्की पुत्री अरविंद, नायरा पुत्री मनोज, नैंसी पुत्री रावेंद्र सुरक्षित हैं. इंस्पेक्टर विमल गौतम ने बताया कि दोनों के शव कब्जे में ले लिए गए हैं.
पढ़ेंः डंपर और कार की भीषण भिड़ंत में अधिवक्ता की मौत, पांच घायल