लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन में अवैध शराब बिकने की सूचना पर दो दारोगा अपने थाना क्षेत्र के बाहर थाना चौहद्दी में जा पहुंचे और दुकानदार को मारा पीटा. असली थानेदार के मौके पर पहुंचने पर दोनों दारोगा पकड़े गए. एसपी ने दोनों दारोगा को सस्पेंड करते हुए जांच बैठाई है.
पलिया कोतवाली में तैनात दारोगा राजेश यादव और केके यादव को खबर मिली कि संपूर्णानगर कोतवाली इलाके के बम नगर में एक अंग्रेजी शराब का दुकानदार चोरी से शराब बेच रहा है. दोनों दारोगा अपना थाना क्षेत्र छोड़कर चौहद्दी थाना क्षेत्र पहुंच गए और शराब की दुकान पर छापा मारा.
दुकानदार रंगे हाथों पकड़ा गया. वर्दी के रौब में दोनों दारोगाओं ने दुकानदार को धमकाया. लॉकडाउन का वक्त होने के चलते जेल में सड़ने की धमकी भी दी. उसके बाद दोनों दारोगा ने दुकानदार से 30 हजार रुपये रिश्वत लेकर सेटिंग कर ली. रिश्वत लेते समय ही मौके पर पहुंचे संपूर्णानगर कोतवाल संदीप सिंह ने दोनों दारोगा को पकड़ लिया.
संपूर्णानगर कोतवाल ने दोनों दारोगां की शिकायत सीओ पलिया से की. सीओ के जरिए जानकारी एसपी खीरी पूनम को हुई. एसपी ने दोनों सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर उन पर जांच बैठा दी.