लखीमपुर खीरी: निघासन थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसमें पढुआ चौकी इंचार्ज समेत एक सिपाही घायल हो गए. मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गया. जानकारी होते ही निघासन कोतवाली फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और बदमाश की तलाश शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित शवों पर चोरों की नजर, पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, जिले के निघासन थाने की चौकी पढुआ के इंचार्ज अशोक कुमार को सूचना मिली थी कि बदमाश मिर्ची अपने गांव के पास ही मौजूद है. लिहाजा चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ सोमवार की शाम पठाननपुरवा गांव में बदमाश मिर्ची को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंच गए. चौकी इंचार्ज ने बदमाश की घेराबंदी की तो वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाश का पीछा किया.
चौकी इंचार्ज ने टीम के साथ उसका पीछा किया. इस दौरान बदमाश ने पलटकर चौकी इंचार्ज पर फायरिंग कर दिया. इसमें चौकी इंचार्ज और एक सिपाही जख्मी हो गए. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गया. जानकारी निघासन कोतवाली फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और बदमाश की तलाश शुरू कर दी. हालांकि बदमाश मिर्ची अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.