लखीमपुर खीरी: ईसानगर कोतवाली के चौरा गांव में दो चचेरे भाइयों की नाले में डूब कर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों किशोर खेत की रखवाली करने लिए घर से निकले थे और नाला पार करते समय उसमें डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. एसडीएम सुनन्दू सुधाकरन ने मृतकों के परिजनों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.
चौरा गांव निवासी मिश्रीलाल का 22 साल का बेटा तेजलाल गौतम और 18 वर्षीय उसका चचेरा भाई इंद्रेश गौतम छुट्टा जानवरों से खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकले थे. दोनों भाई खेत के पहले पड़ने वाले नाले को पार करने लगे. अचानक वह गहराई में पहुंच गए. दोनों तैरना नहीं जानते थे. गहरे पानी मे डूबने से दोनों की मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पीआरवी 2894 को भी खबर कर दी. पीआरवी भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला. एसडीएम धौरहरा सुनन्दू सुधाकरन ने दोनों की मौत पर परिवार को सांत्वना दी है और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.
परिजनों का रोष इस बात पर है कि अगर छुट्टा जानवरों का आतंक न होता, तो दोनों की जान न जाती. ग्रामीण इलाकों में धान और गन्ने की फसल को छुट्टा जानवर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे किसान रात-दिन जागकर रखवाली करते हैं.